Document

‘PSL का कैलेंडर भी बता दें…’ PCB चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई के खिलाफ छेड़ा विरोध के सुर

[ad_1]

kips1025

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ नजम सेठी ने अपनी भड़ास निकाली है। नजम सेठी बीसीसीआई के खफा हैं और उसपर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल जय शाह ने गुरुवार (5 जनवरी) को 2023-24 सीजन के लिए एसीसी कैलेंडर जारी किया। जिसे लेकर पीसीबी चीफ ने नाराजगी जाहिर की।

उन्‍होंने एशिया कप 2023 को लेकर आरोप लगाया है कि इस संबंध में जो भी फैसले हो रहे हैं वे एकतरफा हैं। इसको लेकर उनसे या पाकिस्तान बोर्ड से कोई सलाह-मशविरा नहीं लिया जा रहा है। नजम सेठी ने ट्वीट किया, ‘एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका होस्ट पाकिस्तान है।

‘PSL का भी शेड्यूल बता दें’

नजम सेठी ने तंज कसते हुए कहा कि जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारे पीएसएल 2023 के संरचना और शेड्यूल को भी प्रस्तुत कर सकते हैं। बता दें कि एशिया कप की मेजबानी पहले पाकिस्‍तान को मिली थी, लेकिन बीसीसीआई ने वहां खेलने से इनकार कर दिया। इस पर पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने धमकी दी थी कि पाकिस्‍तान भी भारत में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप का बहिष्‍कार करेगा।

जय शाह ने जारी किया एशिया कप का शेड्यूल

नजम सेठी का कहना है कि हमशे बिना बातचीत के ही एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया। इससे पहले कल जय शाह ने ट्वीट कर अगले दो साल का शेड्यूल जारी किया है। एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। बड़ी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं। यानी की मैच पक्का है। यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube