[ad_1]
Ram Charan Birthday: ऑस्कर में धाक जमाने के बाद टॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रामचरण (Ram Charan) ने फिर से काम पर वापसी कर ली हैं।
आज साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan Birthday) का बर्थडे है। एक्टर आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। एक्टर के जन्मदिन पर उनके फैंस ने भी उन्हें खास तोहफा दिया है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
और पढ़िए – Bheed Movie Review: नज़रों पर चढ़ा रंगीन चश्मा उतारती अनुभव सिन्हा की ‘भीड़’, लॉकडाउन का दर्द-ए-दास्तां
पैन इंडिया स्टार बन गए हैं सुपरस्टार राम चरण
सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) फिल्म आरआरआर (RRR) से पैन इंडिया स्टार बन गए हैं। साथ ही ‘नाटू-नाटू’ (Naatu Naatu) को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद वह पूरी दुनिया में फेमस हो चुके हैं और अभिनेता राम चरण की जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है।
Happy Birthday @AlwaysRamCharan sir. A spcl tribute to you on your Birthday !! can’t forget these songs evenafter 13years !!#RamCharan𓃵 #RC15 #OrangeSpecialShows #OrangeReRelease #OrangeMovie #Orange4K #orangespecialshow @NagaBabuOffl@KChiruTweets@geneliad @HarrisJayaraj3 pic.twitter.com/G3jeEzMeIh
— Mr.Mahesh (@stylishmahesh) March 25, 2023
ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो
राम चरण के जन्मदिन के खास मौके पर ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि राम चरण के फैंस उनकी फिल्म ऑरेंज के रूबा रूबा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि- ‘हैप्पी बर्थडे राम चरण. आपके बर्थडे पर एक स्पेशल ट्रिब्यूट। 13 साल बाद भी इस गाने नहीं भुलाया जा सकता है।’
‘नाटू नाटू’ को मिला बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड
बता दें कि राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। ये फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के गाने ने पूरी दुनिया में धूम मचा रखी है। साथ ही इस गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने अपनी आवाज दी है और एमएम कीरावानी ने अपने म्यूजिक से इसे सजाया है।
और पढ़िए – Akshay Kumar Gets Injured: ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए अक्षय कुमार, फैंस को हुई एक्टर की चिंता
बीते दिन ‘आरसी 15’ की टीम ने किया था एक्टर का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट
वहीं, बीते दिन भी एक्टर के जन्मदिन से पहले उनकी को-स्टार कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और डायरेक्टर एस शंकर (S Shankar) समेत पूरी स्टार कास्ट ने एक्टर के जन्मदिन का प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
[ad_2]
Source link