Document

RCB के साथ जुड़ा धाकड़ ऑलराउंडर, टीम इंडिया के खिलाफ मचाया था धमाल

[ad_1]

kips

IPL 2023: आईपीएल की शुरुआत से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज विल जेक्स (Will Jacks) चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हो गए थे। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विल जेक्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है, टीम ने एक धाकड़ ऑलराउंडर को अपने साथ जोड़ा है।

विल जैक्स की जगह माइकल ब्रेसवेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने न्यूजीलैंड के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल (Micheal Bracewell) को अपनी टीम में शामिल किया है। दरअसल, विल जैक्स को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में चोट लगी थी। जिसके बाद उनके आईपीएल से दूर होने की बात सामने आई थी, क्योंकि जेक्स को फिट होने में वक्त लगेगा। ऐसे में आरसीबी ने उनकी जगह माइकल ब्रेसवेल को अपने साथ जोड़ लिया है।

ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे ब्रेसवेल

खास बात यह है कि 2023 में आईपीएल के हुए मिनी ऑक्शन में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे थे। लेकिन अब उन्हें आरसीबी ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है। ब्रेसवेल ने अपना बेस प्राइज एक करोड़ रुपये रखा था, लेकिन अब उन्हें विल जैक्स की जगह मिलेगी, जिन्हें आरसीबी ने 3.20 करोड़ रुपये की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। ऐसे में ब्रेसवेल का आईपीएल खेलने का रास्ता अब साफ हो गया है।

टीम इंडिया के खिलाफ मचाया था धमाल

माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में जमकर धमाल मचाया था। ब्रेसवेल ने भारत और न्यूजीलैंड के 18 जनवरी को हुए हैदराबाद वनडे में 78 गेंद पर 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियां बटौरी थी। भले ही न्यूजीलैंड को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन ब्रेसवेल की पारी से हारे हुए मैच में न्यूजीलैंड ने एक दम से शानदार वापसी की थी।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube