Document

RCB की टीम को मिली एक और हार.. पहले गेंदबाज और फिर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप

RCB team got another defeat..

स्पोर्ट्स डेस्क |
RCB की टीम आईपीएल के हर सीजन में एक नए जोश के साथ मैदान पर उतरती है, लेकिन शुरुआत में ही टीम को इतनी हार मिल जाती है कि टीम बैकफुट पर चली जाती है। RCB की टीम को एक और हार मिली है। आईपीएल 2024 में भी टीम को 4 मैचों में 3 हार मिल चुकी है।

kips

बीते कल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में RCB की टीम को LSG ने 28 रन से हरा दिया और मैच पर कब्जा कर लिया। RCB को उसी के घर पर ये सीजन की दूसरी हार मिली है। LSG ने पहले बल्लेबाजी की और 5 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 181 रन बनाए। इसके जवाब में RCB की पूरी टीम 19.2 ओवरों में सिर्फ 153 रन ही बना पाई।

इस मैच में पहले गेंदबाज और फिर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए, जिसका नतीजा ये रहा कि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। LSG की तरफ से RCB के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा तंग मयंक यादव की पेस ने किया। इस गेंदबाज ने 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया और अंत में टीम को जीत दिला दी। RCB की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी की बात करें, तो केएल राहुल की कप्तानी में टीम ने पहले बल्लेबाजी की और क्रीज पर ओपनिंग के लिए क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल की जोड़ी उतरी। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। डी कॉक इस दौरान बेहतरीन लय में दिखे, लेकिन राहुल 14 गेंद पर 20 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार हो गए।

इसके बाद क्रीज पर देवदत्त पडिक्कल आए, लेकिन वो भी मोहम्मद सिराज की गेंद पर सिर्फ 6 रन बनाकर कैच आउट हो गए। 73 के स्कोर पर टीम ने 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि दूसरे छोर से डी कॉक ने अपना हमला जारी रखा और स्कोरबोर्ड को आगे चलाते गए। इस दौरान मार्कस स्टोइनिस ने उनका भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 129 रन तक पहुंचाया, लेकिन स्टोइनिस मैक्सवेल की गेंद पर चलते बने। उन्होंने 15 गेंद पर 24 रन ठोके।

इसके बाद क्रीज पर डी कॉक का साथ देने निकोलस पूरन आए और दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिए। दोनों ने मिलकर टीम को स्कोर को 143 रन तक पहुंचाया, लेकिन रीस टॉपली ने डी कॉक को 81 रन पर चलता किया। उन्होंने 56 गेंद पर 81 रन ठोके। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। दूसरे छोर से निकोलस पूरन ने भी 21 गेंद पर 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से कुल 40 रन ठोके।

इस तरह इस मैच में टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 181 रन बनाए। वहीं RCB की तरफ से रीस टॉपली ने 1, यश दयाल ने 1, मोहम्मद सिराज ने 1 और ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट लिए। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी RCB की टीम से उम्मीद की जा रही थी।

RCB की शुरुवात देख कर तो ऐसा लग रहा था कि टीम इसे आसानी से पार कर लेगी। ओपनिंग में आए टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने भी टीम को ऐसी ही शुरुआत दी और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 40 रन तक पहुंचाया। लेकिन मणिमरण सिद्धार्थ ने विराट कोहली का विकेट लेकर टीम को पहली सफलता दिलाई। हालांकि 42 के कुल स्कोर पर टीम को सबसे बड़ा झटका लगा, जब कप्तान फाफ डुप्लेसी रन आउट हो गए।

ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल से RCB के फैंस को उम्मीद थी कि ये बल्लेबाज कुछ कमाल दिखाएगा और टीम को जीत दिलाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मयंक यादव ने मैक्सवेल को आउट कर RCB के बल्लेबाजों को कंपा दिया। मैक्सवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। 43 पर टीम का तीसरा विकेट गिरा। RCB का टॉप ऑर्डर पूरी तरह बिखर चुका था।

इसके बाद मयंक यादव ने अपना अगला शिकार कैमरन ग्रीन को बनाया और उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। ग्रीन ने 9 रन बनाए। RCB की टीम पूरी तरह बैकफुट पर जा चुकी थी। टीम को अब 60 गेंद पर 119 रन बनाने थे, लेकिन 94 के स्कोर पर आधी टीम उस वक्त पवेलियन लौट गई जब अनुज रावत भी फेल रहे। वह 21 गेंद पर 11 रन बनाकर स्टोइनिस का शिकार हो गए। RCB की टीम अब हार की कगार पर थी और टीम को किसी चमत्कार की जरूरत थी।

मयंक यादव की पेस RCB की टीम पर भारी पड़ रही थी। इस गेंदबाज ने टीम को रजत पाटीदार के रूप में छठी सफलता दिलाई और उन्हें 29 रन पर चलता किया। टीम को अब जीत के लिए 36 गेंद पर 79 रन बनाने थे। क्रीज पर अब इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक आए। लोमरोर ने कुछ अच्छे शॉट्स दिखाए और RCB फैंस की उम्मीदें जताई। लेकिन यहां गेंदें कम और रन ज्यादा थे।

RCB की टीम धीरे- धीरे लक्ष्य के करीब पहुंच रही थी और टीम को अंत में 19 गेंद पर 46 रन बनाने थे। लेकिन तभी नवीन उल हक ने दिनेश कार्तिक को आउट कर मैच में लखनऊ का दबदबा कायम कर दिया। इसके बाद मयंक डागर आए और बिना खाता खोले चलते बने। अंत में 138 के स्कोर पर लोमरोर भी 13 रन पर 38 रन बनाकर आउट हो गए और पूरी टीम 153 रन पर ढेर होकर 28 रन से मैच हार गई। लखनऊ की तरफ से गेंदबाजी की बात करें तो मणिमरण सिद्धार्थ, नवीन उल हक, यश ठाकुर और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिए, लेकिन सबसे ज्यादा 3 विकेट मयंक यादव ने लिए।

Upcoming New Cars: इंडियन मार्केट में अप्रैल महीने में लॉन्च हो रहीं ये कार, मचाएंगी धमाल

Upcoming Cars in India 2024: These top cars are going to be launched in India this month

Shimla Boy Murder in Chandigarh: हिमाचल के युवक की चंडीगढ़ में हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग और गेंदबाजों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के दामों में तगड़ा उछाल, जानें क्या है नए रेट

Mayank Yadav | RCB | LSG | LSG vs RCB

News Desk

मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Latest Stories

Watch us on YouTube