Document

RCB vs MI: चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट

[ad_1]

kips1025

IPL 2023, RCB vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पांचवा मैच रविवार की शाम को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर तीन साल बाद आईपीएल मैच खेला जाएगा ऐसे में पिच का अंदाजा होना बेहद ही जरुरी है।

कैसी है चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच?

बेंगलोर का चिन्नास्वामी स्टेडियम छोटा है। आईपीएल में इसे गेंदबाजों की कब्रगाह माना जाता है पिच पर ढेरों रन बनते हैं और चौकों छक्कों की बारिश होती है। इस बार भी यहां की पिच पर बहुत कुछ बदलने नहीं जा रहा है। पिच सपाट है और इसमें गेंदबाजों के लिए विकेट लेना मुश्किल होगा। इस मैदान की पहली पारी का औसत स्कोर 170 रन है। कप्तान आम तौर पर यहां टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना पसंद करते हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

आरसीबी की टीम के लिए चिन्नास्वामी का मैदान ज्यादा खास नहीं रहा है। घर पर उसे 42 मैच में जीत मिली है तो 40 में हार। वहीं मुंबई के लिए ये मैदान लकी रहा है। यहां उसे 10 मैच में जीत और केवल 3 में हार मिली है।

Banglore Weather update: कैसा रहेगा मौसम?

बेंगलुरू में रविवार को आरसीबी और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबले के दौरान आसमान में हलके बादल छाए रहेंगे। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हालांकि बारिश की संभावना नहीं है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube