Rohit Sharma’s Big Achievement: भारतीय क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC टूर्नामेंट्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। पिछले दो सालों में भारत ने 24 में से 23 मैच जीते और दो बड़े खिताब अपने नाम किए। भारत ने पिछले साल बारबाडोस में T20 वर्ल्ड कप और इस साल दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी बिना कोई मैच हारे जीती। इसके साथ ही, भारत के पास लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी और T20 वर्ल्ड कप दोनों खिताब हैं।
अगर भारत 2023 वर्ल्ड कप जीतता, तो वह सभी ICC लिमिटेड ओवर्स खिताब एक साथ जीतने वाला पहला देश बन जाता। हालांकि, यह उपलब्धि हासिल करने से भारत चूक गया। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने 2007 का 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन 2010 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से हारकर यह मुकाम हासिल नहीं कर पाया। वहीं, भारत भी 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद 2014 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गया था।
भारत का मौजूदा दौर 1970 के दशक के वेस्टइंडीज और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलिया के शानदार प्रदर्शन की याद दिलाता है। 1975 से 1983 के बीच वेस्टइंडीज ने 3 वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई और 17 में से 15 मैच जीते। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 1999 से 2007 तक वर्ल्ड कप हैट्रिक बनाई और 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। उस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने ICC इवेंट्स में 44 में से 37 मैच जीते।
