Document

Sanju Samson: धोनी, रोहित, कोहली और राहुल द्रविड़ ने ‘मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए..!

Sanju Samson: धोनी, रोहित, कोहली और राहुल द्रविड़ ने 'मेरे बेटे के 10 साल बर्बाद कर दिए..!

Sanju Samson’s Father Big Statement Viral: भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन के पिता विश्वनाथ सैमसन ने भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े नामों जैसे विराट कोहली, एमएस धोनी, राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर गंभीर आरोप लगाया है। इस बयान ने सुर्खियां बटोर ली है, और अब सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

kips

विश्वनाथ ने आरोप लगाया है कि इन धोनी, रोहित, कोहली और राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर सैमसन को लगातार मौके नहीं देकर उनके 10 साल बर्बाद कर दिए। संजू सैमसन के बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 T-20I की सीरीज में 194.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 216 रन आए। केरल स्थित एक समाचार आउटलेट ‘मीडिया वन’ के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में विश्वनाथ सैमसन ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि उनके बेटे का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक दशक बर्बाद हुआ।

संजू के पिता ने विशेष रूप से पूर्व कप्तानों एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कोच राहुल द्रविड़ पर भी निशाना साधा। विश्वनाथ ने आरोप लगाया कि इन लोगों के फैसलों ने संजू के अंतरराष्ट्रीय करियर को प्रभावित किया था। उन्होंने कहा, तीन-चार लोग ऐसे हैं जिन्होंने मेरे बेटे के महत्वपूर्ण करियर के 10 साल बर्बाद कर दिए। इनमें धोनी जी, विराट जी, रोहित जी और कोच द्रविड़ जी जैसे कप्तान शामिल हैं।  लगातार मौके ना मिलने के बावजूद विश्वनाथ सैमसन ने अपने बेटे के दृढ़ संकल्प की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘जितना अधिक उन्होंने उसे चोट पहुंचाई, उतनी ही मजबूती से संजू संकट से बाहर आया।’

विश्वनाथ ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की 

संजू के पिता सैमसन विश्वनाथ ने टीम के वर्तमान कोच गौतम गंभीर और टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को धन्यवाद भी दिया है. संजू के पिता ने कहा कि, “मैं गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया कहता हूं. इन दोनों ने मेरे बेटे पर विश्वास दिखाया और मौके दिए.”

संजू सैमसन के नाम दर्ज हुए ये रिकॉर्ड (Sanju Samson T-20I Record)

बतौर इंडियन विकेटकीपर एक साल में संजू सैमसन ने T-20I में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके नाम इस साल 12 इनिंग में 436 रन हैं। दूसरे पायदान पर ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 2022 में 21 इनिंग में 364 रन बनाए थे। टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

उनके नाम 18 इनिंग में 4 फिफ्टी हैं। दूसरे नंबर पर केएल राहुल है, उनके नाम 8 इनिंग में तीन 50 प्लस स्कोर हैं। संजू सैमसन टी-20 इंटरनेशनल के एक साल में 3 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे T-20 में 56 गेंद पर 194.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 109* रन बनाए।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube