Document

Shahrukh Khan Doppelganger: शाहरुख खान के हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, वीडियो हो रहा वायरल

Shahrukh Khan Doppelganger: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म ‘पठान’ आने वाली हैं, जिसको लेकर शाहरुख खान सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहरुख की फिल्म पठान को बायकॉट करने की मांग भी उठ रही है.

kips1025

इस फिल्म का गाना बेशर्म रंग काफी पॉपुलर हो चुका है। इस दौरान अब शाहरुख खान के हमशक्ल का वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। सिद्धार्थ शुक्ला और माधुरी दीक्षित के बाद अब किंग खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है।

किंग खान की तरह लगते हैं इब्राहिम

बता दें कि इब्राहिम कादरी ने बेशर्म रंग में किंग खान को कॉपी किया हैं और इस वीडियो को शेयर भी किया हैं। इस वीडियो को देखकर सभी चौंक गए हैं, क्योंकि इब्राहिम बिल्कुल किंग खान की तरह लग रहे हैं।

इस लुक से मचाया बवाल

शाहरुख खान के हमशक्ल ने व्हाइट शर्ट पहने और सिर पर हैट लगाए फिल्म पठान में दिख रहे शाहरुख का लुक लिया, जिससे वह उसी लुक और स्वैग में दिखे, जिससे किसी को भी एक बार के लिए यह लगेगा कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान ही है।

ऐसे दिखते हैं किंग खान के हमशक्ल कादरी

साथ ही बाल और दाढ़ी से लेकर कादरी के चेहरे के हाव भाव भी पूरी तरह किंग खान के जैसे ही दिख रहे हैं। इससे पहले भी इब्राहिम कादरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी गई हैं, जिसमें वह डेनिम जैकेट लुक में दिख रहे हैं। इस लुक को देखकर कोई भी ये नहीं कह पाएगा कि यह किंग खान नहीं उनके हमशक्ल हैं।

चर्चाओं में बने हुए हैं इब्राहिम कादरी

सोशल मीडिया पर इब्राहिम कादरी काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी ढेरों तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इब्राहिम कादरी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो लाख से ज्यादा लोगों ने फॉलो किया हैं। साथ ही उनका लुक भी बहुत शानदार है, इसलिए वह चर्चाओं में बने हुए हैं।

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर जब इब्राहिम कादरी के फोटोज और वीडियो को लोगों ने देखा तो हर कोई हैरान रह गया। सभी ने उनके पोस्ट पर कमेंट्स किए। साथ ही फैंस ने उनके पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजी की बारिश करते हुए अपने भावनाएं व्यक्त की हैं। इब्राहिम कादरी का इंस्टाग्राम अकाउंट इस तरह के वीडियो से भरा पड़ा है।

 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube