[ad_1]
Shiv Thakare Bigg Boss 16 Elimination: इन दिनों ‘बिग बॉस 16’ अपने अंतिम दौर में चल रहा है। शो के फिनाले में भी अब कुछ ही दिन का समय रह गया है। इस बीच सभी ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि कौन फिनाले तक अपनी धाक जमाएगा और कौन उससे पहले है घर से बाहर होगा।
इसी बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शिव ठाकरे शो के फिनाले से पहले घर से बाहर हो सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि बीते दिन शो के प्रीकैप को लेकर ये भी सामने आया कि करण जौहर ने शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की ओर इशारा किया था।
करण जौहर ने किए सवाल
आज शो में दिखाया जाएगा कि करण जौहर मंडली से उनकी बॉन्डिंग के बारे में बात करने वाले हैं। साथ ही शो में करण जौहर सुंबुल तौकीर खान को लेकर भी सवाल करेंगे कि उनकी परफॉर्मेंस के कारण शिव ठाकरे और एमसी स्टेन नॉमिनेट हुए।
2nd PROMO:
– Karchana is bashed 🤕#ShivIsTheBoss #ShivThakare #BiggBoss16 #BB16pic.twitter.com/DkbWkbEuLQ— ❰❰ Yash™ ❱❱ #BB16 💫 (@YashOswalYO) February 2, 2023
अगर मंडली टूटेगी तो जिम्मेदार कौन होगा?
वहीं शो के आने वाले एपिसोड में करण मंडली से ये सवाल भी करेंगे कि सच में उनकी अच्छी दोस्ती है या फिर वह केवल नंबर के लिए ही साथ हैं। इन सबका सवाल देते हुए शिव बोले कि “अगर परिवार का कोई इंसान गलती करता है तो परिवार उसे समझाता है, क्योंकि वे लंबे समय से साथ होते हैं।” साथ ही करण ने इसपर भी अपना सवाल दाग दिया और बोले कि “अगर मंडली टूटेगी तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?”
निमृत कौर आहलुवालिया ने दिया जवाब
इसके साथ ही शो में करण जौहर को निमृत कौर आहलुवालिया भी जवाब देते हुए कहती हैं कि मंडली कभी नहीं टूटेगी। निमृत के इस जवाब पर करण बोलते हैं कि “आज कोई एक इंसान इस घर को छोड़कर चला जाएगा।”
साथ ही करण शिव ठाकरे की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि उन्हें सबसे कम वोट मिले हैं। ये सुनकर शिव एग्जिट डोर की ओर जाने लगते हैं। इसी से ये अनुमान लगाया जा रहा हैं कि शिव ठाकरे घर से बेघर हो जाएंगे। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर शिव ठाकरे के एलिमिनेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है।
[ad_2]
Source link