Document

Shweta Bachchan Birthday: श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, ग्लैमरस लुक में नजर आए ये सेलेब्स

Shweta Bachchan Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने अपना 49वां बर्थडे मनाया है। बीती रात इस खास मौके पर उन्होंने पार्टी का आयोजन किया था, ये पार्टी उनके घर पर ही थी। श्वेता बच्चन के जन्मदिन के खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की है।

kips

जिसमें सिद्धार्थ- कियारा, विक्की कौशल- कटरीना कैफ, नेहा धूपिया- अंगद बेदी, फरहान अख्तर- शिबानी डांडेकर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, फिल्ममेकर करण जौहर, और शनाया कपूर जैसे कई सेलेब्स ने शिरकत की हैं। इस दौरान सभी सेलेब्स अलग-अलग लुक में नजर आए।

कियारा-सिद्धार्थ से लेकर विक्की-कैटरीना ने की श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में शिरकत

श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे थे। वहीं न्यूली वेड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी श्वेता बच्चन की पार्टी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इसके साथ ही इस पार्टी में अर्जुन कपूर को भी स्पॉट किया गया था। साथ ही श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में फरहान अख्तर को भी उनकी खूबसूरत बीवी शिबानी डांडेकर के साथ स्पॉट किया गया हैं।

नेहा धूपिया भी पति के साथ हुई स्पॉट

वहीं नेहा धूपिया भी पति अंगद बेदी के साथ पोज देती नजर आईं। इसके साथ ही शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी ग्लैम अप लुक में इस पार्टी का हिस्सा बनी थी। साथ ही एक्ट्रेस के चेहरे का ग्लो कैमरा में खिला खिला नजर आ रहा था। वहीं, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के निकलने के तुरंत बाद अर्जुन कपूर भी पार्टी से अपने घर के लिए रवाना हो गए थे।

तमाम सेलेब्स बने पार्टी का हिस्सा

बता दें कि श्वेता बच्चन की बर्थडे पार्टी में कटरीना नियॉन पिंक कलर के आउटफिट में नजर आई और विक्की ब्लैक शर्ट और डेनिम में हैंडसम लग रहे थे। हालांकि कैटरीना पैपराज़ी के लिए पोज देने के लिए रुकी नहीं और विक्की ने कार में बैठने से पहले फोटोग्राफर्स को हाथ हिलाकर बाय किया। इसी तरह तमाम सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube