[ad_1]
Sidharth Kiara Wedding: बॉलीवुड के स्टार कपल सिड और कियारा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध गए है। देर रात कपल ने शादी के फोटोज को शेयर किया, जिसके बाद सभी उनको बधाई दे रहे हैं। शादी के बाद जब लोगों ने इन दोनों के फोटोज को देखा तो सोशल मीडिया पर मीम्स का सैलाब आ गया।
साथ ही लोगों ने कपल के फोटोज पर कमेंट्स कर उन्हें बधाई दी हैं। इतना ही नहीं बल्कि सिड-कियारा की शादी बहुत ही खास रही है और इन दोनों की शादी में मेहमानों की खातिरदारी में भी कोई कसर नहीं छोडी गई। साथ ही कपल के आउटफिट से लेकर शादी का खाना भी शाही अंदाज वाला था। साथ ही कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में मेहमानों को कस्टमाइज तोहफे भी दिए हैं।
दिल्ली में 9 और मुंबई में 12 को होगा रिसेप्शन
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी के बाद दिल्ली में 9 फरवरी को रिसेप्शन होगा, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने तमाम रिश्तेदारों, करीबियों और अन्य हस्तियों को पार्टी देंगे। इसके बाद 10 फरवरी को सिद्धार्थ और कियारा मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे और 12 फरवरी को मुम्बई में रिसेप्शन होगी, जिसमें तमाम लोगों रहेंगे।
आज शाम दिल्ली आएंगें सिड-कियारा
आज शाम को लगभग 5.45 बजे कपल दिल्ली के प्राइवेट टर्मिनल पर पहुंचेगा और शादी के बाद उनका ये पहला पब्लिक एपियरेंस होगा।
कियारा की ज्वैलरी और लुक में बहुत कुछ था खास
सिड और कियारा ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए आउटफिट और ज्वैलरी को पहना था। बता दें कि डायमड कट ज्वैलरी की हर चीज बेहद खास थी और कियारा की हर चीज बहुत सुंदर लग रही थी।
कियारा की कलीरें बेहद खास
कियारा की कलीरें भी बहुत खास थी, जिन्हें मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया था। कियारा की कलीरों में सिद्धार्थ के पालतू डॉग ऑस्कर को श्रद्धांजलि देते हुए कियारा ने अपने कलीरों पर उसकी फोटो बनवाई थी और अपने और सिद्धार्थ के नाम के अक्षर ‘केएस’ को भी कलीरों में लिखवाया था।
[ad_2]
Source link