Document

IND vs SL: सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका को 50 रन पर किया ढेर, रचा इतिहास

Mohammed Siraj, India vs Sri Lanka Final, IND vs SL Asia Cup 2023 Final live updates

स्पोर्ट्स डेस्क | 17 सितम्बर
IND vs SL , Asia Cup 2023 Final Match Live updates: भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी का फैसला किया। जो उनके लिए गलत साबित हुआ। इस मैच में श्रीलंका की पूरी टीम 50 रन पर पवेलियन लौट गई।

kips

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी ओर हार्दिक पांड्या ने 2.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट निकाला।

Mohammed Siraj, India vs Sri Lanka Final, IND vs SL Asia Cup 2023 Final live updates
Mohammed Siraj Complete 50 ODI Wicket

सिराज ने रचा इतिहास
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka Final)के बीच खेले जा रहे एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में सिराज ने अपने दूसरे ही ओवर में 4 विकेट हासिल करने के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए। इसी के साथ अब सिराज वनडे इतिहास में गेंदों के मामले में सबसे तेजी के साथ इस आंकड़े पर पहुंचने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं।

मोहम्मद सिराज ने वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 1002 गेंदों का सफर तय किया। वहीं इस मामले में नंबर-1 के पायदान पर काबिज पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने 847 गेंदों में अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए थे। सिराज ने अपना 50वां वनडे विकेट चरिथ असलंका के रूप में हासिल किया।

21 रन देकर लिए 6 विकेट
श्रीलंका के खिलाफ इस फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कई रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ वह अब पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने 1 ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा किया है। सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।


सिराज ने सिर्फ 16 गेंदों में ही पांच विकेट ले डाले। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार ऐसा हुआ है। इससे पहले श्रीलंका के पूर्व महान तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ 16 गेंदों में पांच विकेट चटकाए थे। जिसकी बदौलत श्रीलंका के पहले खेलने के बाद फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को सिर्फ 51 रनों का लक्ष्य दे पाई।

जबाब में एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने श्रीलंका को आसानी से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की टीम सिर्फ 50 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने सिर्फ 6.1 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।

श्रीलंका के 9 बल्लेबाज ने नहीं छूआ दहाई का आंकड़ा
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रनों पर ढेर हो गई। भारत के खिलाफ किसी विपक्षी टीम का यह लोवेस्ट टोटल है। भारतीय तेज गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। सिर्फ कुसल मेंडिस 17 और दुशन हेमंथा 13 ही दहाई का आंकड़े को छू सके।

इस मैच में पथुम निसांका 02, कुसल परेरा 00, सदीरा समराविक्रमा 00, चरिथ असालंका 00, धनंजय डी सिल्वा 04, दसुन शनाका 00, दुनिथ वेल्लालागे 08 और प्रमोद मधुशन 01 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 6, हार्दिक पांड्या ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाया। जबकि बल्लेबाजी में शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

कंगना का मनाली में बना है महल जैसा घर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

IND vs SL: सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका को 50 रन किया ढेर, रचा इतिहास

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube