Document

Stoinis ने खेला ‘फावड़ा शॉट’…ठोक डाला खतरनाक छक्का, देखें

[ad_1]

kips1025

BBL 2023: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में एक से बढ़कर शॉट देखने को मिल रहे हैं। इस लीग के तहत रविवार को खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक खतरनाक छ्क्का ठोका, जिस शॉट की मदद से उन्होंने गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया, वह फावड़ा चलाने के अंदाज में लगाया गया था, इस शॉट में गेंद और बल्ले के बीच इतना शानदार कनेक्शन हुआ कि यॉर्क लेंथ की बॉल पलक झपकते ही छक्के के लिए चली गई।

स्टोयनिस ने ठोका खतरनाक छक्का

दरअसल, ब्रिसबेन हीट के तेज गेंदबाज माइकल नेसर पारी का 19वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद उन्होंने जड़ में यॉर्क लेंथ डाली, जिसे स्टोइनिस ने खोदा और लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का ठोक डाला। इस शॉट को देखकर गेंदबाजी भी हैरान रह गया। स्टोयनिस ने मैच में 36 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए, हालांकि उनका यह छक्का सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

बिग बैश लीग के 51वें मैच का हाल

बिग बैश लीग का 51वां मैच ब्रिसबेन हीट बनाम मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला गया है। इस मुकाबले में ब्रिसबेन हीट ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसा पर 188 रन बनाए थे। टीम के लिए पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम हेन ने 73, जबकि छठवें नंबर पर आए जिमी पेयर्सन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान उस्मान ख्वाजा ने 24 रनों का योगदान दिया।

4 रनों से हार गई मेलबर्न स्टार्स की टीम

189 रनों के टारगेट के जवाब में मेलबर्न स्टार्स 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 184 रन ही बना पाई और 4 रनों से मैच हार गई। मेलबर्न के लिए अंत में मार्कस स्टोइनिस और हिलटोन कॉर्टराइट ने 36 और 33 रनों की पारी खेली और अंत तक डटे रहे, लेकिन जीत नहीं दिला सके।



[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube