स्पोर्ट्स डेस्क |
Dharamshala Test Match : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है, मुझे नहीं पता कि जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) धर्मशाला टेस्ट ( Dharamshala Test Match ) खेलेंगे या नहीं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रांची टेस्ट में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी थी। हालांकि इस पेसर के बिना भी रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता और सीरीज अपने नाम कर ली।
भारत को रांची टेस्ट मैच के दौरान कई मौकों पर बुमराह की कमी खली और अगर वह होते तो जीत आसान रहती। हो सकता है कि यह तेज गेंदबाज धर्मशाला ( Dharamshala Test Match ) में होने वाले आखिरी टेस्ट में भी नज़र न आए। भारतीय कप्तान रोहित ने 26 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे ही संकेत दिए। रोहित शर्मा से बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह का ब्रेक बढ़ा सकता है।
भारतीय कप्तान रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ( Jasprit Bumrah ) की पांचवें टेस्ट में उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं है। अभी हम बैठे नहीं हैं और कोई बात नहीं हुई है। जसप्रीत बुमराह को 3 टेस्ट के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ब्रेक दिया गया था। इससे पहले सीरीज में मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को भी आराम दिया गया था।
पिछले दिनों रांची में खेल गए चौथे टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया था और उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि धर्मशाला में भी सिराज और आकाश की जोड़ी भारत के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभाल सकती हैं।
जसप्रीत बुमराह ने वर्तमान टेस्ट सीरीज में पहले 3 मैचों में ही 17 विकेट ले लिए थे। इससे वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे। उन्हें यह विकेट 13.64 की औसत से मिले थे। हालांकि अब इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली विकेट लेने में सबसे आगे हैं। उन्होंने 4 टेस्ट में 20 शिकार किए हैं। बुमराह ने विशाखापतनम टेस्ट में 9 विकेट लेकर भारत को जबरदस्त जीत दिलाई थी और वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे। इससे टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की थी। धर्मशाला टेस्ट के बाद भारतीय टीम सीधा T-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। इस बीच में IPL होगा।
Shimla Murder Case: शिमला में युवक की हत्या करने वाला आरोपी की हरियाणा से हुई गिरफ्तारी