[ad_1]
Taylor Swift: दुनियाभर में अमेरिकी पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट का म्यूजिक बेहद पसंद किया जाता है। हालांकि टेलर स्विफ्ट अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
इस बीच अब फिर से टेलर स्विफ्ट और उनके बॉयफ्रेंड एल्विन के ब्रेकअप को लेकर खबरें आ रही हैं कि दोनों अलग हो गए हैं। इस खबर ने फैंस को बहुत निराश कर दिया है।
टेलर स्विफ्ट और एल्विन
खबरें हैं कि टेलर स्विफ्ट और एल्विन को हॉलीवुड का चेहेता कपल माना जाता है और अब दोनों ने अपना छह साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने ने पिछले साल ही गुपचुप तरीके से शादी भी की थी। हालांकि दोनों की शादी अमेरिका में वैध नहीं मानी गई थी।
टेलर स्विफ्ट ने इंटरव्यू में कही थी ये बात
बीते साल एक इंटरव्यू में टेलर स्विफ्ट ने अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि- ‘अगर आप लैवेंडर जोन में थे तो इसका मतलब है कि आप उस प्यार की चमक में थे। मैंने सोचा कि यह बहुत सुंदर था। मुझे लगता है जब आप इस लैवेंडर कलर वाली दुनिया में होते हैं तो आप कुछ भी कर सकते हैं वहीं रहो और लोगों को तुम्हें जो भी कहना है कहने दो।’
दुनिया के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं टेलर स्विफ्ट
बताते चलें कि टेलर स्विफ्ट दुनिया के सबसे लोकप्रिय सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। सोशल मीडिया पर भी टेलर स्विफ्ट की जबरदस्त फैल फॉलोइंग है और अक्सर टेलर स्विफ्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं।
बता दें कि टेलर स्विफ्ट के इंस्टाग्राम हैंडल पर 253 मिलियन फॉलोअर्स हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेलर लिवरपूल में ‘विजिलेंटे शिट’ के वीडियो को शूट कर रही हैं। साथ ही इस वीडियो में उनके साथ टेलर लॉटनर और जॉय किंग हैं।
साल 2008 में हुई थी टेलर स्विफ्ट की डेटिंग की शुरूआत
वहीं, साल 2008 में टेलर स्विफ्ट की डेटिंग की शुरूआत हुई थी और उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के जेठ बन चुके सिंगर जो जोनस को 4 महीने डेट किया था और फिर इनका ब्रेकअप हो गया था।
वहीं, एक्टर लूकस टिल के साथ भी सिंगर का रिश्ता रहा था और सिंगर ने बॉयफ्रेंड के साथ बहुत अच्छा बर्ताव नहीं किया था, जिसके चलते उनका रिश्ता खत्म हुआ। इसके बाद टेलर स्विफ्ट ने सिंगर जॉन मेयर को डेट किया और कुछ महीनों बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।
फिर इसके बाद टेलर स्विफ्ट ने हॉलीवुड के फेमस एक्टर जेक जिलएनहॉल को डेट किया और उनके जन्मदिन पर ब्रेकअप कर लिया।
जेक के बाद टेलर स्विफ्ट की जिंदगी में कॉनर कैनेडी आए और फिर उनसे भी सिंगर ने ब्रेकअप कर लिया। साल 2015 में टेलर स्विफ्ट की मुलाकात फेमस डीजे कैल्विन हर्रिस से हुई थी और फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया।
मार्वल मूवीज के फेवरेट विलेन लोकी का रोल निभाने वाले एक्टर टॉम हिडलस्टन को भी सिंगर ने डेट किया और फिर इनके साथ भी सिंगर ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद टेलर की जिंदगी में बॉयफ्रेंड जो एल्विन की एंट्री हुई और अब इन दोनों के भी अलग होने की खबर है।
[ad_2]
Source link