[ad_1]
The Marvels Teaser Out: मारवल सिनेमैटिक यूनिवर्स की आने वाली फिल्म ‘द मारवल्स’ इसी साल रिलीज होगी। इस बीच फैंस के लिए इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज कर दिया गया है।
इस फिल्म में कैप्टन मारवल के साथ सके साथ दो और सुपरहीरो नजर आने वाले हैं। इन दोनों में से एक मिस मारवल यानी कमला खान है और दूसरी मोनिका है। जैसे ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तो फैंस के खुशी के मारे झूम उठे।
‘द मारवल्स’ का ट्रेलर रिलीज
बता दें कि मारवल की सुपरहीरो फिल्मों के चाहने वाले दुनियाभर में हैं। साथ ही अपकमिंग फिल्म ‘द मारवल्स’ के ट्रेलर को 11 अप्रैल, 2023 को रिलीज़ किया गया था। ट्रेलर में, ब्री लार्सन कैरल डेनवर के रूप में वापस आती हैं और वैंडविज़न की मोनिका रामब्यू (टेयोना पारिस द्वारा अभिनीत), और मार्वल की कमला खान (इमान वेल्लानी द्वारा निबंधित) के साथ मिलकर काम करती हैं। साथ ही फिल्म में भारतीय अभिनेता मोहन कपूर की झलक भी नजर आती है, जो कमला के पिता रोल में हैं।
Teaming up changes e̶v̶e̶r̶y̶t̶h̶i̶n̶g̶ everyone.
Marvel Studios’ #TheMarvels, only in theaters November 10. pic.twitter.com/M9oyQYt39B
— Marvel Studios (@MarvelStudios) April 11, 2023
ब्री लारसन कैप्टन मारवल के किरदार में
इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि शील्ड के पूर्व डायरेक्टर निक फ्यूरी की पहल पर कैप्टन मारवल, मिस मारवल को खोजती है और दोनों मोनिका रेम्बो के साथ एक मिशन पर निकलते हैं। द मारवल्स, कैप्टन मारवल का सीक्वल है और मिस मारवल सीरीज की अगली कड़ी है। ब्री लारसन कैप्टन मारवल के किरदार में हैं।
इस दिन भारत में रिलीज होगी फिल्म
वहीं, इमान वेलानी ने मिस मारवल के किरदार को आगे बढ़ाया है। टेयोनाह पैरिस, मोनिका के रोल में हैं। निक फ्यूरी के किरदार में सैमुअल जैक्सन की वापसी हुई है। इसके साथ ही डाकोस्टा ने फिल्म का निर्देशन किया है। साथ ही ये फिल्म भारत में फिल्म 10 नवम्बर को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ के साथ हिंदी भाषा में भी रिलीज की जाएगी। वहीं, इस फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link