[ad_1]
Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: होली के मौके पर रिलीज हुई रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है।
फिल्म की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाते हुए बढ़िया कमाई की है। रणबीर-श्रद्धा स्टारर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने अब दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आकंडा पार कर लिया है।
सिनेमाघरों में छाई फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’
लव रंजन की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज के बाद से ही सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और बीते दिनों इसकी कमाई कम हुई। अब लव फिल्म्स ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए एक खुशखबरी शेयर की है।
#TuJhoothiMainMakkaar crosses a love worth more than 200 Crore! 😍
Thankyou for your immense support. ❤️#RanbirKapoor @ShraddhaKapoor @luv_ranjan #AnshulSharma @modyrahulmody @gargankur #BhushanKumar @LuvFilms @TSeries @ipritamofficial @OfficialAMITABH @BoneyKapoor pic.twitter.com/i7nKDKWbGu— Luv Films (@LuvFilms) March 29, 2023
फिल्म ने दुनिया भर में की 201 करोड़ की कमाई
इस ट्वीट में मेकर्स ने कहा है कि लव रंजन निर्देशित फिल्म ने 8 मार्च को रिलीज होने के बाद से दुनिया भर में कुल 201 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसके अलावा, एक प्रेस नोट में, निर्माताओं ने कहा है कि फिल्म का देश में कुल कलेक्शन 161 करोड़ रुपये रहा है।
रणबीर और श्रद्धा की एक्टिंग ने बिखेरा जलवा
वहीं, फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा ने तो अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा ही है। साथ ही इस फिल्म से बोनी कपूर ने भी एक्टिंग में डेब्यू किया है और दमकार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसके साथ ही फिल्म में अनुभव सिंह बस्सी और डिंपल कपाड़िया ने भी अहम रोल प्ले किया है।
‘तू झूठी मैं मक्कार’ को मिल रहा ऑडियंस का प्यार
बता दें कि लव रंजन के डायरेक्शन में बनी रोम-कॉम ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhooti Main Makkaar) को ऑडियंस का खूब प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फ्रेश जोड़ी, ऑनस्क्रीन रोमांस और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग ने दर्शकों का दिल तो जीत ही लिया है।
[ad_2]
Source link