Document

Tooth Pari Trailor: डॉक्टर को हुआ ‘वैम्पायर’ से प्यार, जानें कब रिलीज होगी ‘टूथ परी’

Tooth Pari Trailor: आजकल लोगों को वेब सीरीज देखने का बड़ा चश्का रहता है और इसलिए सभी अपकमिंग सीरीज का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। अब दर्शको के लिए वैम्पायर हॉरर वेबसीरीज (Vampire Horror Web Series) को लेकर बड़ा अपडेट आया है, जो फैंस के लिए बहुत ही खास है।

kips1025

साथ ही फैंस इस सीरीज के लिए बहुत एक्साइटेड भी हैं। फैंस के लिए तान्या मानिकतला (Tanya Maniktala) और शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari) अभिनीत वैम्पायर हॉरर सीरीज ‘टूथ परी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है।

तान्या मानिकतला ने शेयर किया ट्रेलर

बता दें कि तान्या मानिकतला ने अपने इंस्टाग्राम पर आने वाली वेबसीरीज के ट्रेलर को शेयर किया है। साथ ही ट्रेलर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस लिखती है कि- ‘ट्विस्टेड लव, सीक्रेट वर्ल्ड, वैम्पायर और इंसानों का प्यार।’ साथ ही फैंस भी इसपर खूब प्यार लूटा रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं।

डॉक्टर को हुआ ‘वैम्पायर’ से प्यार

इस सीरीज के ट्रेलर में शुरू में शांतनु मुखर्जी और तान्या मानिकतला एक कॉमन मैन के रूप में दिखाई देते हैं। इसके बाद तान्या मानिकतला का वैम्पायर का रूप सामने आता है और सीरीज में शांतनु मुखर्जी एक डॉक्टर और तान्या मानिकतला वैम्पायर ‘टूथ परी’ वैम्पायर का रोल निभाती नजर आएंगी।

सीरीज को देखने के लिए एक्साइटेड हैं फैंस

सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद लग रहा है कि इसमें दर्शकों को एक फीमेल वैम्पायर की शानदार लव स्टोरी देखने को मिलेगी। सीरीज के ट्रेलर को देखकर फैंस बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए है और बहुत दी ज्यादा बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे हैं। इस सीरीज को जल्द ही दर्शको के लिए रिलीज किया जाएगा।

इस दिन रिलीज होगी सीरीज

बता दें कि इस सीरीज को 20 अप्रैल को नेटफ्लिकस (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा और इसे प्रीतम डी गुप्ता के द्वारा डायेक्ट किया गया है। वहीं, अब देखने वाली ये होगी कि वैम्पायर हॉरर वेबसीरीज (Web Series) को लोग कितना प्यार देते हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube