[ad_1]
Tu Jhoothi Main Makkaar Trailer: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस लव ड्रामे में दोनों कलाकार लव और कॉमेडी का तड़का लगाते दिख रहे हैं। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा दोनों ही अपने किरदारों में खूब जम रहे हैं।
साथ ही फिल्म का ट्रेलर मस्ती से भरा दिख रहा है। इस फिल्म को लेकर रणबीर कपूर के फैंस में बहुत उत्साह है, क्योंकि इस बार एक रोमांटिक फिल्म में नजर आ रहे हैं। पिछले कुछ समय में रणबीर कपूर ने ऐसी कई सारी फिल्में की हैं, जिनमें उनके किरदार मेनस्ट्रीम कैरेक्टर्स से काफी हटके रहे हैं।
मार्च में रिलीज होगी फिल्म
8 मार्च को रिलीज होने वाली रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। साथ ही फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट भी है और वह बोनी कपूर। फिल्ममेकर बोनी पहली बार इस फिल्म के जरिए एक्टिंग डेब्यू करेंगे। बता दें कि राहा कपूर के जन्म के बाद रणबीर की यह पहली फिल्म हो और रणबीर और श्रद्धा की इस फिल्म को लोग बेहद पसंद भी कर रहे हैं।
रणबीर और श्रद्धा के लिए क्यों खास है ये फिल्म
बता दें कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पर्दे पर साथ नजर आएंगे। दोनों ही एक-दूसरे को बचपन से जानते है और दोनों में अच्छी बॉन्डिंग भी है, जो ट्रेलर में भी दिख रही है। इस फिल्म में डिम्पल कपाड़िया का भी अहम किरदार हैं और यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।
इस फिल्म का ट्रेलर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और लोग कमेंट्स करके इसे साल की सबसे बड़ी एंटरटेनमेंट फिल्म बता रहे है। हालांकि यह तो फिल्म से ही पता लगेगे। साथ ही कुछ लोगों का ये भी मानना हैं कि इससे बॉलीवुड रोमांटिक फिल्मों की वापसी हो रही है।
[ad_2]
Source link