[ad_1]
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में उमरान मलिक ने रफ्तार से कहर बरपाया है। उन्होंने इस मुकाबले में 155 की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका का शिकार कर लिया। यह गेंद पूरे मैच की सबसे तेज गेंद थी, जिस पर शनाका ने चौका मारने की कोशिश की, लेकिन वह प्वाइँट पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे।
Umran Malik on Fire🔥
Umran malik took wicket of Dashun Shanaka by bowling at 155 Km.. OMG! #UmranMalik #INDvSL pic.twitter.com/TWgOuKJxYf— SARTHAK RAJPUT (@SarthakRajput02) January 3, 2023
उमरान मलिक ने इस तरह किया कप्तान दाशुन शनाका का शिकार
उमरान मलिक 17वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज शनाका सही तरीके से उसे टाइम नहीं कर पाए। जब तक बल्ला आता गेंद तेज रफ्तार से बल्ले में जा टकराई थी। इस तरह वह शॉट मिस टाइम हुआ और चहल ने एक आसान कैच पकड़ लिया। एक वक्त शनाका तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच को श्रीलंका के पाले में ले जा रहे थे, तभी उमरान ने उनको पवेलियन की राह दिखा दी।
Just unreal from #UmranMalik 🤔🙄🙏
What a speed bro🏇
Actually, @umran_malik_01 is a test cricket matrial suppose he bowls in Perth, Brisbane, Adelaide, Captown, Joburg, Auckland, Manchester in test cricket ❣️@vikrantgupta73@cricketaakash#INDvSL pic.twitter.com/KUeLJveo0y— Munesh Yadav (@95MuneshYadav) January 3, 2023
उमरान मलिक ने निकाले 2 विकेट
दाशुन शनाका 27 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उमरान ने अपने चार ओवरों मे 27 रन देकर 2 विकेट निकाले।
IND vs SL 1st T20 स्कोरकार्ड
तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांच जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे।
इस टारगेट के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। 2 रनों से मैच जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
[ad_2]
Source link