Document

Virat Kohli के पास ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ को पछाड़कर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, बस बनाने होंगे इतने रन

[ad_1]

kips1025

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला जाएगा। इसका आयोजन गुवाहाटी के स्टेडियम में होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली वापसी कर रहे हैं। कोहली के लिए ये सीरीज बेहद जरूरी है और अगर वो इसमें दो शतक जड़ देते हैं तो वे इतिहास रच देंगे।

सचिन के इस रिकॉर्ड पर कोहली की नजर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने वैसे तो कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं और वे अभी भी लगातार कई रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। ऐसे में इस सीरीज में उनके सामने गॉड ऑफ क्रिकेट का एक विशाल रिकॉर्ड होगा जिसे वे तोड़ना चाहेंगे। दरअसल घर में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर 20 शतक के साथ टॉप पर हैं। सचिन तेंदुलकर ने घर में 2011 में अपना आखिरी शतक साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था। वहीं बात विराट कोहली की करें तो यह रन मशीन 19 शतकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं। अगर कोहली इस सीरीज में दो शतक जड़ देते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे वहीं एक शतक जड़ने पर वे तेंदुलकर की बराबरी कर देंगे।

MS Dhoni को पीछे छोड़ देंगे विराट कोहली, बस बनाने होंगे इतने रन

दरअसल भारतीय और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे मैच खेले गए हैं। इन सभी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में विराट कोहली 2220 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं वहीं पूर्व कप्तान एमएस धोनी 2383 रनों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं। विराट कोहली अगर इस सीरीज में 164 रन बना लेते हैं तो वे कैप्टन कुल को पीछे छोड़ देंगे और भारत की ओर से श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिनके 3111 रन है।

IND vs SL ODI Shedule: ये है वनडे सीरीज का शेड्यूल

– IND vs SL 1st ODI- 10 जनवरी 2023- गुवाहाटी

– IND vs SL 2nd ODI- 12 जनवरी- कोलकाता

– IND vs SL 3rd ODI- 15 जनवरी – तिरुवंतपुरम

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube