[ad_1]
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस सीरीज में कई दिग्गज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और इनके बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी। सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी इसे लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने एक पोस्ट किया है।
इन खिलाड़ियों के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर
1. विराट कोहली vs नाथन लियोन
विराट कोहली और नाथन लियोन के बीच 2014 से प्रतिद्वंदिता देखी जा रही है। कई मौकों पर लियोन विराट पर भारी पड़े हैं तो कुछ मौकों पर विराट ने डोमिनेट किया है। नाथन ने विराट को 7 बार आउट किया है ऐसे में देखना होगा कि विराट इस बार नेथन के किस प्रकार खेलते हैं और दोनों में कौन किसपर भारी पड़ता है।
2. पुजारा vs जोश हेजलवुड
भारतीय टीम के शानदार टेस्ट खिलाड़ी चेतेश्वर पुजार यूं तो ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खूब परेशान करते हैं लेकिन कंगारुओं की तरफ से खेलने वाले जोश हेजलवुड उन्हें खूब परेशान कर देते हैं। हेजलवुड 6 बार पुजारा को आउट कर चुके हैं।
3. रविचंद्रन अश्विन vs डेविड वॉर्नर
ओपनर बैटर डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 58 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि, भारत में उनका औसत 24 के करीब है। इसकी बड़ी वजह आर अश्विन हैं। स्टार स्पिनर ने टेस्ट में वॉर्नर को कुल 10 बार आउट किया है। ऐसे में दोनों के बीच जंग देखने लायक होगी।
Virat Kohli 🆚 Nathan Lyon
Ravindra Jadeja 🆚 Steve Smith
?
?
?The five mouth-watering match-ups that could decide the upcoming INDvAUS series 👀#WTC23https://t.co/iYpAAOBOq5
— ICC (@ICC) February 5, 2023
4. रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस
कप्तान बनाम कप्तान यानी रोहित शर्मा बनाम पैट कमिंस की लड़ाई भी इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में देखने को मिलेगी। दोनों दिग्गज ज्यादा बार आमने-सामने नहीं आए हैं, लेकिन जब भी आए हैं तो मुकाबला कड़ा रहा है। रोहित शर्मा के पैट कमिंस ने दो बार आउट किया है ऐसे में दोनों कप्तानों में कौन विजय प्राप्त किया है ये देखने को मिलेगी।
5. रविंद्र जडेजा vs स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा औसत और बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन भारत के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा उनपर भारी पड़ते हैं। जडेजा ने टेस्ट में स्मिथ को चार बार आउट किया है ऐसे में दोनों के बीच खतरनाक जंग देखने को मिलेगी।
IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
[ad_2]
Source link