Document

Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, Sachin Tendulkar को पीछे छोड़, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय

[ad_1]

kips1025

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने मंगलवार को क्लीव स्वीप किया। इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने कीवी टीम को 90 रनों से शिकस्त देकर वनडे की नंबर 1 टीम बनने का ताज पहना। इस जीत में जहां बैटिंग और बॉलिंग ने तो महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ही साथ ही कुछ कैच भी दमदार पकड़े गए जिन्होंने जीत सुनिश्चित की। मैच में विराट कोहली ने दो कैच पकड़े और इसी के साथ सचिन तेंदुलकर को एक बड़े रिकॉर्ड में पीछे छोड़ दिया।

और पढ़िए –IND vs NZ T20: भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, बल्ले से गदर मचाने वाला ये स्टार खिलाड़ी हो सकता है सीरीज से बाहर

Virat Kohli ने सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले बन गए पहले भारतीय

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली एक बेहतरीन फील्डर हैं और शानदार कैच पकड़ते हैं। कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में 100 रन बनाकर अपने 25000 रन तो पूरे नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक और उपलब्धि अपने नाम की और गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। दरअसल भारत की ओर से वनडे में फील्डर के रुप में सबसे ज्यादा कैच का रिकॉर्ड पहले सचिन तेंदुलकर के पास था जिन्होंने 430 मैचों में 140 कैच लिए थे। लेकिन कोहली ने इसे तोड़ दिया है।

विराट कोहली के अब वनडे में 271 मैचों में 141 कैच हो गए हैं और वे भारत की ओर से फील्डर के रुप में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वे वनडे में फील्डर के रुप में 140 से ज्यादा कैच लेने वाले इकलौते भारतीय भी बन गए हैं। वहीं अगर इस लिस्ट की बात करें तो इसमें टॉप पर श्रीलंका के दिग्गज खिलाड़ी महेला जयवर्धने हैं जिन्होंने 448 मैच में 218 कैच लिए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग है जिन्होंने 375 मैचों में 160 कैच पकड़े हैं।

और पढ़िए –IND vs NZ: ‘वर्ल्ड कप से पहले ये हमारा आखिरी अनुभव था और..’ सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान ने कही ये बात

Most Catches by a Fielder in ODI: ये है सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर

1. महेला जयवर्धने – 218 कैच
2. रिकी पोंटिंग – 160 कैच
3.मोहम्मद अजहरुद्दिन – 156 कैच
4.रॉस टेलर — 142 कैच
5. विराट कोहली- 141 कैच
6. सचिन तेंदुलकर – 140 कैच

और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube