Document

Virat Kohli से क्यों पीछे रह जाते हैं बाबर आजम? पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बताई वजह

[ad_1]

kips1025

Virat Kohli vs Babar Azam: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं और इसी के चलते कई खिलाड़ियों की उनसे हमेशा तुलना की जाती रही है। इन सभी में सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का है जिन्होंने जबसे नए नए रिकॉर्ड बनाने शुरू किए हैं कई एक्सपर्ट्स द्वारा उनकी कोहली से तुलना की जाती है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अपने विचार रखे हैं।

विराट कोहली से इसीलिए पीछे हैं बाबर आजम

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी अपने खेल के अलावा फिटनेस के लिए भी हर तरफ जाने जाते हैं। उन्हें दुनिया भर के खिलाड़ी फॉलो करते हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक भी उनकी इसी बात के मुरीद हो गए और उन्होंने बाबर आजम की जमकर क्लास लगा दी।

दरअसल पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने एक मीडिया चैनल को इंटरव्यू में कहा कि ‘विराट एक उत्कृष्ट और शानदार खिलाड़ी है। सबसे अच्छी बात यह है कि वह अपनी टीम को साथ लेकर चलते हैं। उनका इरादा हमेशा सकारात्मक होता है। वह अपने स्किल का बहुत अच्छे से उपयोग करते हैं। मुख्य बात यह है उनकी फिटनेस विश्वस्तरीय है और बाबर आजम की फिटनेस ठीक नहीं है।’

बाबर को अपनी फिटनेस पर करना होगा काम

अब्दुल रज्जाक ने आगे कहा कि ‘बाबर आजम को अपने फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। बाबर पाकिस्तान के नंबर-1 खिलाड़ी है। चाहे कोई भी फॉर्मेट हो टेस्ट, वनडे और टी-20 वह लगातार शानदार खेल दिखा रहे हैं। हर टीम के पास उनके जैसा एक खिलाड़ी होता है। हमें उनकी तुलना करने की जरूरत नहीं है। यह पूछने जैसा कि कपिल देव और इमरान खान में कौन बेहतर है? ये तुलना अच्छी नहीं है।’

विराट कोहली का करियर

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट में 8416 रन बनाए हैं। उनका वनडे में भी रिकॉर्ड बेहतरीन है। कोहली ने इस फॉर्मेट में 12898 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात की जाए तो इसमें विराट के 4008 रन है। इसके अलावा कोहली की तीनों फॉर्मेट मिलाकर कुल 75 शतक हैं।

बाबर आजम करियर

पाकिस्तान के धाकड़ खिलाड़ी बाबर आजम ने टेस्ट में 3696 रन बनाए हैं। उनका वनडे में रिकॉर्ड खास है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 4018 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में वे कोहली के बेहद करीब हैं। उनके टी20 में 3355 रन है। बाबर के कुल 28 शतक हो गए हैं।

 

 

 

 

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube