Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली ने एशिया में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16,000 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए मैच में हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

अहमदाबाद में खेले गए मैच में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। यह पारी उनके लिए महत्वपूर्ण रही, क्योंकि इसी के साथ उन्होंने 16,000 रन का आंकड़ा पार किया।
विराट कोहली का यह सफर न सिर्फ उनके लिए बल्कि भारतीय क्रिकेट के लिए भी गर्व का विषय है। उनकी लगातार अच्छी प्रदर्शन से उम्मीद है कि वह आने वाले समय में और भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
Virat Kohli के रिकॉर्ड की बात:
- सबसे तेज 16,000 इंटरनेशनल रन (एशिया में): विराट कोहली (340 पारियों में)
- पहले रिकॉर्डधारक: सचिन तेंदुलकर (353 पारियों में)
- एशिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली का स्थान: चौथा
कोहली की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके करियर का एक और मील का पत्थर है, बल्कि यह युवा क्रिकेटरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है।
एशिया में सबसे तेज 16000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (Fastest to reach 16000 runs in Asia)
- 340 पारी – विराट कोहली*
- 353 पारी – सचिन तेंदुलकर
- 360 पारी – कुमार. संगकारा
- 401 पारी – महेला. जयवर्धने
बता दें कि विराट कोहली काफी समय से फॉर्म में नहीं थे, लेकिन तीसरे वनडे में किंग कोहली ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की, कोहली ने वनडे में 73वां अर्धशतक ठोकने में कामयाबी पाई है। हालांकि 52 रन बनाकर कोहली आदिल रशीद की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा लपके गए।
- Superboys Of Malegaon का ट्रेलर इंटरनेट पर हुआ वायरल! बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने की जमकर तारीफ!
- New Income Tax Bill: नए इनकम टैक्स बिल का ड्राफ्ट जारी, 1 अप्रैल से लागू होने की उम्मीद
- Supreme Court ने मुफ्त सुविधाओं की घोषणा पर उठाए सवाल, कहा- “मुफ्त राशन और पैसा देने से लोगों में काम करने की प्रवृत्ति घटी
- सुदीप्तो सेन की ‘Charak’ बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025 में करेगी धमाकेदार एंट्री!