अनिल शर्मा |
Punjab Kings: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्पिन बोलिंग कोच सुनील जोशी ने धर्मशाला में मैच से पूर्व प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि वह विनिंग कोबिनेशन के साथ ही मैदान में उतरेंगें, और अब जीत की हैट्रिक लगाएंगे उन्होंने कहा कि धर्मशाला की पिच दोनों ही टीमों के लिए समान रहेगी।
कोच सुनील ने कहा कि शिखर धवन अब धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम ( Dharamshala Stadium )विश्व के सबसे खूबसूरत मैदानों में से एक है। कोच ने कहा कि टीम में कोई भी चेंज नहीं करना चाहेंगे। विनिंग कंबिनेशन के साथ ही मैदान में उतरेंगें कोच ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों के साथ पोजटिव बात होती है।
उन्होंने कहा कि कैप्टन शिखर अच्छी फॉर्म में थे, बेहतरीन कर रहे थे, लेकिन वह इंजर्ड हो गए ऐसे में सेम कुरेन अब कमान संभाल रहे है, उनकी कप्तानी में भी बेहतरीन खेल देखने को मिल रहा है उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही शिखर भी टीम में वापसी करेंगे।
Punjab Kings | Dharamshala Stadium | Sunil joshi
Himachal Politics: हमने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा, कांग्रेस बताए उन्होंने क्या किया : कश्यप
सीएम सुक्खू बोले- जयराम ठाकुर देख रहे मुंगेरी लाल के सपने
Himachali Woman a Model of Development : विकास का प्रतिमान रचती छोटा भंगाल की महिलाएं
BSNL Best Recharge: BSNL का नया प्लान, बेहतरीन ऑफर के साथ जाने कीमत
BSNL Best Recharge: BSNL का नया प्लान, बेहतरीन ऑफर के साथ जाने कीमत