Document

World Cup 2023 Prize Money: ICC ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान, जीतने वाली टीम को मिलेगी इतना पैसा

World Cup 2023 Prize Money announced

World Cup 2023 Prize Money: भारत में आयोजित होने वाले आगामी वनड वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, वर्ल्ड कप क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था यानी आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट (World Cup 2023 Prize Money) में कुल 1 करोड़ डॉलर की इनामी राशि का ऐलान किया है। भारतीय रुपये में यह लगभग 83 करोड़ है करीब है।

kips

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा, जहां दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें अपनी किस्मत आजमाती हुई नजर आएंगी। सभी टीमें इस मुकाबले में अपना दमखम दिखाएगी। जिस टीम के खिलाडियों का प्रदर्शन अच्छा होगा वही इस विश्व चैंपियन बनेगी।

आइए जानते हैं World Cup 2023 Prize Money
दरअसल, वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि मिलेगी। जबकि फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। भारतीय रूपए में इस प्राइज मनी की बात करें तो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम को तकरीबन 33 करोड़ 17 लाख रूपए मिलेंगे. जबकि फाइनल में हारने वाली टीम को तकरीबन 16 करोड़ 58 लाख रूपए बतौर प्राइज मनी मिलेगी।

World Cup 2023 Prize Money announced
World Cup 2023 Prize Money announced

World Cup 2023 Prize Money: सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 6.63 करोड़ प्राइज मनी दी जाएगी. इसके अलावा ग्रुप स्टेज पर मैच जीतने पर टीमों को 33.17 लाख रुपये मिलेंगे। भारतीय दर्शकों की उम्मीद है कि भारतीय टीम के लिए अपने घर में आईसीसी टूर्नामेंट के सूखे को खत्म करे। बता दें कि भारत ने आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी का कोई टूर्नामेंट जीता था।

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में भारत समेत कुल 10 टीमें खेल रही हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले 4 अक्टूबर को ओपनिंग सेरेमनी होनी है। वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी। वहीँ आईसीसी ने बुधवार को वर्ल्ड कप एंथम जारी किया. वर्ल्ड के मैच भारत में 10 अलग अलग मैदानों में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने मुकाबले 9 वेन्यू पर खेलेगी।

ICC Cricket World Cup: India vs New Zealand मैच के टिकटें नहीं मिलने से क्रिकेट प्रेमी में मायूसी

ICC Cricket World Cup: धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दीदार के इस दिन लाई जाएगी विश्व कप ट्रॉफी

ODI World Cup 2023 को लेकर एरोन फिंच की बड़ी भविष्यवाणी, भारत नहीं इस टीम को बताया प्रबल दावेदार

IND vs AUS 1st ODI: मोहम्मद शमी ने कंगारुओं को दिए 5 झटके, 50 ओवर में 277 पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • आईसीसी ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान कर दिया है.
  • वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आयोजन भारत में 5 अक्टूबर से होगा.
  • दुनिया की 10 सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमें अपनी किस्मत आजमाएगी.
  • आईसीसी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में कुल 1 करोड़ डॉलर की इनामी राशि बांटेगा.
  • आइए जानते है किसे मिलेगा कितना पैसा.
  • ग्रुप स्टेज पर मैच जीतने पर टीमों को मिलेंगे 33.17 लाख रुपये.
  • सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को एक समान 6.63 करोड़ प्राइज मनी दी जाएगी.
  • विश्व कप की उप विजेता टीम और चैंपियन टीम को मिलने वाली प्राइज मनी जानने के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें

World Cup 2023 Prize Money: ICC ने वर्ल्ड कप की प्राइज मनी का एलान, जीतने वाली टीम को मिलेगी इतना पैसा

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube