Document

WPL में Issy Wong ने पहली हैट्रिक लेकर बनाया इतिहास, जानिए IPL में किस गेंदबाज ने किया था यह कारनामा

[ad_1]

kips

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की तेज गेंदबाज ईसी वोंग ने हैट्रिक लेकर इतिहास बनाया। वह महिला आईपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं। अब भले ही कोई और गेंदबाज हैट्रिक ले, लेकिन ईसी वोंग के नाम यह शानदार रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड किस गेंदबाज के नाम दर्ज हैं, तो इसके बारे में हम आपको बताते हैं।

IPL में बालाजी ने ली थी पहली हैट्रिक

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। खास बात यह है कि विमेंस प्रीमियर लीग की तरह आईपीएल के पहले ही सीजन में हैट्रिक बनी थी। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले भारत के तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया था। बालाजी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहली हैट्रिक ली थी।

बालाजी ने इन बल्लेबाजों को किया था आउट

बालाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए कोलकाता के इरफान पठान, पीयूष चावला और वीआरवी सिंह को आउट किया था। इस तरह उन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट करके आईपीएल की पहली हैट्रिक लेने का कारानामा किया था। जिसके बाद वह आईपीएल में छा गए थे। बालाजी टीम इंडिया की तरफ से भी खेल चुके हैं। अपने दौर में उनकी गिनती शानदार गेंदबाजों में होती थी।

वोग और बालाजी का नाम सबसे ऊपर

जिस तरह से आईपीएल में पहली हैट्रिक का नाम सामने आते ही लक्ष्मीपति बालाजी का नाम याद आता है। ठीक उसी तरह से विमेंस प्रीमियर लीग में जब भी पहली हैट्रिक लेने की बात होगी तो सभी को ईसी वोंग का नाम जरूर याद रहेगा। क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने नाम यह बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

[ad_2]

Source link

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube