Asia Cup 2023: पाकिस्तान और नेपाल (PAK vs NEP Asia Cup Live Update) के बीच पहले क्रिकेट मैच के साथ एशिया कप (Asia Cup 2023) के 16वें संस्करण का आगाज बुधवार (30 अगस्त) को हो गया। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान ने 50 ओवर में छह विकेट पर 342 रन बनाए। उसके लिए बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने नाबाद 109 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 151 रन बनाए। उन्होंने 131 गेंद की पारी में 14 चौके और चार छक्के लगाए। वहीँ इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद पर 109 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और चार छक्के लगाए। बाबर के करियर का यह 19वां शतक है। वहीं, इफ्तिखार ने पहला शतक लगाया।
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 44 रन का योगदान दिया। फखर जमान 14 रन बनाकर आउट हुए। इमाम उल हक और आगा सलमान ने पांच-पांच रन बनाए। वहीं, शादाब खान चार बनाकर आउट हुए। Asia Cup 2023 के पहले मैच मर गेंदबाजी में नेपाल के लिए सोमपाल कामी ने दो विकेट लिए। करन केसी और संदीप लामिछाने को एक-एक सफलता मिली।
Asia Cup के पहले मैच में नेपाल की खराब शुरुवात
Asia Cup 2023 में नेपाल की शुरुआत काफी खराब हुई है। उसे पहले ओवर में दो झटके लगे। शाहीन अफरीदी ने पांचवीं गेंद पर कुशल भुर्तेल को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराया। भुर्तेल ने दो चौके लगाकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए। वह चार गेंद पर आठ रन बनाकर आउट हुए।
उनके बाद अगली ही गेंद पर कप्तान रोहित पोडैल एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। वह खाता नहीं खोल पाए। इसके बाद दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर नेपाल को तीसरा झटका लगा। नसीम शाह ने आसिफ शेख को आउट कर दिया। आसिफ ने पांच गेंद पर पांच रन बनाए और इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। नेपाल ने दो ओवर में तीन विकेट पर 14 रन बनाए हैं। Asia Cup 2023 की लाइव अपडेट के लिए जुड़े रहे हमारे साथ