Document

Gold Prices: अमेरिकी फेड के फैसले के बाद सोने में रिकवरी..!

Gold Prices: अमेरिकी फेड के फैसले के बाद सोने में रिकवरी..!

Gold Prices Recover After US Fed’s Decision: सोने की कीमतों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। MCX पर शुरुआती कारोबार में सोने का फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 900 रुपये की गिरावट के साथ 75,753 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंचा, लेकिन बाद में इसमें करीब 700 रुपये की रिकवरी देखी गई। फिलहाल यह 76,215 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

kips1025

फेडरल रिजर्व के फैसले का असर 

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 0.25% कटौती की घोषणा की, लेकिन 2024 में कम कटौती के संकेत दिए। फेड प्रमुख जेरोम पॉवेल के अनुसार, महंगाई में बढ़ोतरी की वजह से ब्याज दरों में ज्यादा कटौती संभव नहीं है। इस फैसले के बाद यूएस डॉलर इंडेक्स में 1% से ज्यादा की मजबूती आई, जिससे सोने की कीमतों पर दबाव देखा गया।

घरेलू हाजिर बाजार में नरमी (Domestic Market Update)

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Prices) में 1,029 रुपये की गिरावट आई और यह 75,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ। 30 अक्टूबर को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा था।

Commodity18th Dec (Closing Price/10 gm)19th Dec (Opening Price/10 gm)Change
Gold 24 Carat (999)₹76,658₹75,629-₹1,029
Gold 24 Carat (995)₹76,351₹75,326-₹1,025
Gold 22 Carat (916)₹70,219₹69,276-₹943
Silver/kg₹89,060₹86,846-₹2,214

ग्लोबल मार्केट में उछाल (Global Market Update)

स्पॉट गोल्ड ने शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रिकवरी की। फिलहाल यह 1.38% की तेजी के साथ 2,621.44 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 2,632.90 डॉलर प्रति औंस पर है।

रुपये में कमजोरी का असर

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 12 पैसे गिरकर 85.06 के ऑल-टाइम लो पर पहुंच गया। रुपये में कमजोरी के कारण सोने के आयात की लागत बढ़ी, जिससे MCX पर सोने में रिकवरी दर्ज की गई।

केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और गोल्ड ईटीएफ पर असर

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोने की खरीदारी की। हालांकि, नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में 2.1 बिलियन डॉलर का आउटफ्लो दर्ज किया गया।

सोना निवेश के लिए बना आकर्षक विकल्प

ग्लोबल जियो-पॉलिटिकल तनाव और महंगाई के चलते सोने की मांग मीडियम और लॉन्ग टर्म में बढ़ने की उम्मीद है। जानकारों का कहना है कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से सोना अभी भी सुरक्षित विकल्प बना हुआ है।

निष्कर्ष:
सोने की कीमतों (Gold Prices) में फिलहाल उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। घरेलू और वैश्विक बाजारों के घटनाक्रम के अनुसार, कीमतों में आगे भी बदलाव देखने को मिल सकता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे बाजार के ट्रेंड और विशेषज्ञों की राय के अनुसार कदम उठाएं।

 

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 8 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube