Document

IPO Listing News: निवेशकों की मिली दमदार प्रतिक्रिया: 24 सितंबर को इन 3 आईपीओ की लिस्टिंग की तैयारी

IPO Listing News: निवेशकों को मिली दमदार प्रतिक्रिया: 24 सितंबर को इन 3 आईपीओ की लिस्टिंग की तैयारी

IPO Listing News: आईपीओ यानी इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग। जब भी कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता को बेचती है तो उसे आईपीओ कहते हैं। इससे कंपनी को बड़ा पैसा मिल जाता है और वह अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए इस पैसे का इस्तेमाल कर सकती है।

kips

हाल ही में अर्केड डेवलपर्स, नॉर्दर्न आर्क कैपिटल और वेस्टर्न कैरियर्स के आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इन कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी। अर्केड डेवलपर्स और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ (IPO Listing) 16 से 19 सितंबर तक खुला था, जबकि वेस्टर्न कैरियर्स का आईपीओ 13 से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए था।

अब इन निवेशकों को लिस्टिंग का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि शेयरों का अलॉटमेंट 20 सितंबर को किया गया। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की स्थिति भी लगातार बदल रही है। अगर ग्रे मार्केट के आंकड़ों पर गौर करें तो निवेशकों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि शेयर बाजार में कुछ भी हो सकता है और निवेश में जोखिम हमेशा बना रहता है।

Western Carriers IPO

  • वेस्टर्न कैरियर्स का आईपीओ :- वेस्टर्न कैरियर्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में कमजोर स्थिति में है। आज यह महज 10 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे लिस्टिंग 182 रुपये पर होने का अनुमान है। यदि ऐसा होता है, तो निवेशकों को केवल 5.81% का मुनाफा होगा।

Arcard Developers’ IPO 

  • अर्केड डेवलपर्स का आईपीओ :- अर्केड डेवलपर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 21 सितंबर को यह 63 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे लिस्टिंग की संभावना 191 रुपये के आस-पास है। यदि ऐसा होता है, तो निवेशकों को लगभग 50% मुनाफा हो सकता है, हालांकि GMP में हल्की गिरावट आई है।

Northern Ark Capital IPO

  • नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का आईपीओ :- नॉर्दर्न आर्क कैपिटल के आईपीओ में भी मजबूत मांग है। यह आज 144 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिससे लिस्टिंग 407 रुपये पर होने की संभावना है। यदि यह सच होता है, तो निवेशकों को 54.75% का शानदार लाभ हो सकता है, लेकिन GMP में कमी आई है।

Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचना के उद्देश्य से है और इसे किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं माना जाना चाहिए। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।

(IPO Listing)

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube