Crypto News: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी सत्ता में वापसी से क्रिप्टो कंपनियों के खिलाफ चल रही जांच में अब एजेंसियां दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली नई सरकार के आने का सबसे बड़ा फायदा क्रिप्टोकरेंसी बाजार से जुड़ी कंपनियों और उनके अधिकारियों को मिल रहा है।

रिपल अकेली कंपनी नहीं है, जिसे ट्रंप प्रशासन की नरमी का फायदा मिल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों में SEC ने कई क्रिप्टो कंपनियों के खिलाफ चल रहे मामलों और जांच को बंद कर दिया है। पिछले महीने, SEC ने कॉइनबेस के खिलाफ चल रहे प्रवर्तन मामले को समाप्त कर दिया।
इसके अलावा, रॉबिनहुड की क्रिप्टो इकाई, यूनिस्वैप, जेमिनी और कॉन्सेनस के खिलाफ जांच भी रोक दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले एक महीने में नई सरकार ने कम से कम 89 कंपनियों के खिलाफ चल रहे मुकदमों और जांच को रोक दिया है। यह पिछली सरकार के दौरान शुरू की गई प्रमुख जांचों का लगभग एक चौथाई हिस्सा है।
क्रिप्टो एक्सचेंज Kraken को भी मिली राहत
हाल ही में क्रिप्टो एक्सचेंज Kraken ने बताया कि SEC ने बिना किसी दंड के उसके खिलाफ चल रहे मामले को बंद करने पर सहमति जताई है। इस मामले में Kraken पर बिना रजिस्ट्रेशन के प्रतिभूति एक्सचेंज के रूप में काम करने का आरोप लगाया गया था। Kraken ने इसके लिए नई सरकार की प्रशंसा की।
चुनावी दान का फायदा
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉइनबेस ने राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था और लाखों डॉलर का दान दिया था। इसका फायदा कंपनी को तब मिला जब उसके खिलाफ चल रहा मामला बंद कर दिया गया। इसी तरह, रॉबिनहुड के सीईओ व्लाद टेनेव ने भी ट्रंप के चुनावी अभियान को 2 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था।
ट्रंप की क्रिप्टो समर्थक नीतियां
डोनाल्ड ट्रंप क्रिप्टोकरेंसी के समर्थक हैं और चुनावी अभियान के दौरान ही उन्होंने क्रिप्टो को लेकर कई बड़े वादे किए थे। सत्ता संभालने के बाद उन्होंने इस डिजिटल करेंसी को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
- PO Updates 2025: IPO से निवेशक 2025 से काफी उम्मीदें..! क्या होगा अगला बड़ा निवेश?
- 11 Upcoming IPO: आगामी 11 आईपीओ की सूची, शेयरहोल्डर कैटेगरी में बढ़ जाएगा अलॉटमेंट में का चांस
- Stock Market Fraud: मुंबई कोर्ट ने पूर्व SEBI प्रमुख माधबी पुरी बुच और पांच अन्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश..!
- Gold-Silver Price Today: सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी, जानिए क्या रहे दाम ..!
- Gold Price Rise: अमेरिकी व्यापार नीतियों के कारण सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल.!
Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी घोटाले का आंकड़ा करीब 20 अरब रुपये, 89 गिरफ्तार- 6 लोगों को मिले 11 लाख रुपये..