Document

Stock Market Crash: खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, क्या है इस गिरावट की वजह?

Stock Market Crash

Stock Market Crash: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय इंडेक्सेस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन 13 दिसंबर को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खबर लिखे जाने तक करीब 1000 अंक लुढ़ककर 80,310.83 के लेवल पर पहुंच चुका था।

kips

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में 225 अंकों से अधिक की गिरावट आई है। यह 24,324.25 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आई इस गिरावट की वजह मुख्यतौर पर विदेशी फंड की निकासी, कमजोर वैश्विक संकेत और मेटल शेयरों में बिकवाली है।

बैंक निफ्टी में 54,000 की स्ट्राइक पर 25.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। दूसरी तरफ बैंक निफ्टी में 52,000 की स्ट्राइक पर 18.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

निफ्टी में 25,500 की स्ट्राइक पर 49.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रेजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। दूसरी तरफ 24,000 की स्ट्राइक पर 30.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी
सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

शेयर बाजार में ये रहे गिरावट के कारण

बाजार में हालिया गिरावट का मुख्य कारण विदेशी फंड्स की भारी निकासी, कमजोर वैश्विक संकेत और मेटल सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली है। मार्केट खुलते ही टाटा स्टील, JSW स्टील, IndusInd बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, SBI और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखी गई। दूसरी ओर, भारती एयरटेल, नेस्ले, अडानी पोर्ट्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में मजबूती नजर आई।

इस गिरावट के पीछे विदेशी निवेशकों की बिकवाली की बड़ी भूमिका है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 3,560.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। विशेषज्ञों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेत, विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी और चुनिंदा शेयरों में बिकवाली ने बाजार पर नकारात्मक प्रभाव डाला है।

इसके अलावा, 18 दिसंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों पर लिए जाने वाले फैसले को लेकर बाजार में अनिश्चितता का माहौल है। विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले समय में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube