Document

Share Market: जानिए GDP के खराब आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में क्यों है धुआंधार तेजी.!

Share Market Highlights, Share Market Rally:

Share Market Highlights: भारत में GDP के खराब आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में धुंआधार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 80,914 पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 दिन में इसमें 1700 अंकों या 2 प्रतिशत से भी अधिक की तेजी आ चुकी है। ऐसे में यह सवाल निकल कर समाने आ रहा है कि क्या बाजार ने बुरे समय को पीछे छोड़ दिया है? एक्सपर्ट्स की राय के अनुसार समझतें है कि इस तेजी के पीछे क्या कारण हैं और आने वाले दिनों में निवेशकों को क्या करना चाहिए।

kips

उलीख्नीय है कि पिछले शुक्रवार को मोदी सरकार ने देश की जीडीपी का आंकड़ा जारी किया। आंकड़ों के मुताबिक सितंबर तिमाही में GDP ग्रोथ सिर्फ 5.4% रही, जो पिछले सात तिमाहियों का इसका सबसे निचला स्तर है। इस बुरी खबर का भी शेयर बाजार पर कोई असर नहीं दिखा। ऐसे में पहला सवाल यही उठता है कि आखिर कमजोर GDP ग्रोथ के बावजूद बाजार में इतनी तेजी क्यों है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आंकड़ा पहले से ही डिस्काउंट हो चुका था यानी बाजार पहले ही इसकी आशंका जताकर रिएक्ट कर चुका था। अक्टूबर-नवंबर में जो करेक्शन देखा गया और सितंबर तिमाही के कमजोर कॉरपोरेट नतीजों ने इन चिंताओं को पहले ही समाहित कर लिया था।

इसकी जगह बाजार की नजर अब इस सप्ताह के अंत में होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैठक पर है। इस बैठक में RBI की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी ब्याज दरों को लेकर फैसला करेगी, जिसका मार्केट इंतजार कर रहा है। इसके चलते बाजार का फोकस डिफेंसिव की जगह ब्याज दरों से जुड़े सेक्टर की ओर हो गया है।

सोमवार 2 दिसंबर को फार्मा, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे डिफेंसिव शेयरों ने तेजी की अगुआई की थी। लेकिन आज मंगलवार की तेजी की अगुआई बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों ने की, जिन पर ब्याज दरों के बदलाव का अधिक असर देखने को मिलता है। Bank Nifty तो 1% तक बढ़ गया।

अब बात करते हैं Nifty के अहम लेवल्स की। तो एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,500 का लेवल काफी अहम रहने वाला है। अगर Nifty इस स्तर को बनाए रखता है, तो बाजार में और मजबूती देखने को मिल सकती है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि निवेशकों को Nifty के 24,500 के लेवल को ध्यान में रखना चाहिए। अगर यह स्तर बना रहता है, तो तेजी का ट्रेंड बरकरार रहेगा। वहीं RBI बैठक के नतीजों के बाद बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर पर फोकस बढ़ सकता है। इसके आलावा बैंकिंग सेक्टर आउटपरफॉर्म कर सकता है और Bank Nifty का 55,000 के टारगेट तक जा सकता है।”

वहीँ एक्सपर्ट्स का मानना है कि सभी की नजरें RBI की इस हफ्ते आने वाली पॉलिसी पर हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि RBI गवर्नर के भाषण में GDP को लेकर क्लियर गाइडेंस मिलेगा, जो मार्केट की दिशा को और स्पष्ट करेगा।  एक्सपर्ट्स का मानना है कि बाजार शायद शॉर्ट-टर्म के लिए अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है। अगर अगर निफ्टी 24,500 से ऊपर बना रहता है तो भरोसा और बढ़ेगा।

डिस्क्लेमर: प्रजासत्ता डॉट इन पर प्रकाशित विशेषज्ञों और ब्रोकरेज फर्म्स द्वारा व्यक्त किए गए विचार और निवेश सलाह पूरी तरह से उनके निजी मत हैं। ये वेबसाइट या इसके प्रबंधन के विचार नहीं हैं। पाठकों को सलाह दी जाती है कि किसी भी प्रकार का निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

Prajasatta News Desk

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Latest Stories

Watch us on YouTube