Happy New Year Wishes 2024 : पूरी दुनिया 31 दिसम्बर की रात को 12 बजे से बड़े ही धूम-धाम के साथ नव वर्ष का जश्न मनाएगी। हर किसी की चाहत होती है, कि आने वाला साल सुख-सौभाग्य लेकर आए और जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर हों। नए साल के मौके पर आप भी अपने परिजनों, रिश्तेदारों और दोस्तों को नव वर्ष के खास शुभ संदेश भेज सकते हैं, उन्हें आने वाले साल की बधाई दे सकते हैं और नए साल का धूमधाम से स्वागत कर सकते हैं।
आइए जानते हैं साल 2024 के न्यू ईयर लेटेस्ट मैसेजेस, विशेज और कोट्स
-
-
- नए साल पर खुशियों की बरसात हो
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो।
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए
सभी के दिलों मेंऐसी चाहत हो।
Happy New Year 2024! - मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है।
दिलों की ख्वाहिशों को हवा दे देना,
तुम्हारे वास्तेय ह नया साल आया है।
नव वर्ष की शुभकामनाएं 2024 ! - सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईयों से
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नववर्ष 2024 की शुभकामनाएं ! - इस साल आपके घर खुशियों की हो धमाल,
दौलत की न हो कमी आप हो जाएं माला माल,
हस्ते मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका परिवार,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल।
Happy New Year 2024 ! - सच्चे दिल से न्यू ईयर मनाना
सबको खुशी का हिस्सा बनाना
अपना पराया सब भुला कर
दिल से सब को गले लगाना।
हैप्पी न्यूई यर 2024 ! - आपकी आंखो में सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी है, जो भी अभिलाषाएं हैं
यह नया साल सच कर लाए।
नए साल 2024 की शुभकामनाएं ! - स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा,
अभिनंदन नव वर्ष तुम्हारा,
देकर नवल प्रभाव विश्व को,
हरो त्रस्त जगत का अंधियारा।
नए साल 2024 की हार्दिक बधाई ! - हर पल धन की बौछार हो,
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो।
वर्ष 2024 कुछ ऐसा खास हो आपके लिए,
आपको जीवन में सिर्फ खुशियों का एहसास हो।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए! - Happy New Year 2024:
- नए साल पर खुशियों की बरसात हो
-
- आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने, सोचा किसी अपनेसेबात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
Happy New Year 2024 - चमको तुम जैसे फागुनगु का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना.
Happy New Year 2024 - बीत गया जो साल भूल जाएं,
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
नया साल मुबारक हो आपको.
हैप्पी न्यूईयर 2024 - हम दुआ करते हैं कि नए साल की
हर सुबह आपकी उम्मीद जगाए।
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से भरी हो
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2024 - कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2024 ऐसा हो..!
Happy New Year 2024
Happy New Year Wishes 2024: Wishes, Messages And Greetings To Share With Your Loved Ones
-
-
- May 2024 be the year your dreams lift off like fireworks, soaring bright and illuminating your path. Happy New Year!
- May 2024 be your year to shine! Wishing you the strength, courage, and wisdom to achieve all your goals. Happy New Year!
- Thank you for being a part of my journey. Here’s to another year of friendship, support, and adventures together. Happy New Year!
- May the new year bring you abundant blessings, good health, and prosperity. Happy 2024!
- Wishing you a year filled with sweet surprises, heartwarming encounters, and endless reasons to smile. Happy New Year!
- Wishing you 365 days of sunshine, laughter, and adventures galore in the new year. Happy 2024!
- May the new year bloom with opportunities and blossom with success. Sending you warm wishes for a flourishing 2024!
- Cheers to a fresh start, new horizons, and endless possibilities! Happy New Year, let’s make 2024 unforgettable!
- Here’s to leaving worries behind and embracing all the good that 2024 has to offer. Happy New Year, may joy fill your heart and laughter fill your days!
- Sending you warm wishes for a year filled with love, laughter, and shared moments that create lasting memories. Happy New Year!
-
SJVN bags another 100 MW Solar Project