Document

Una

अमित के परिजनों का एसपी ऑफिस में धरना, बोले- नशा मुक्ति केंद्र संचालकों पर दर्ज हो हत्या का केस

अमित के परिजनों का एसपी ऑफिस में धरना, बोले- नशा मुक्ति केंद्र संचालकों पर दर्ज हो हत्या का केस

ऊना|
ऊना जिला के गोंदपुर बनेहड़ा के अमित कुमार की मौत के मामले को लेकर परिजनों ने रोष प्रकट करते हुए एसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने एक सप्ताह के भीतर केंद्र संचालकों पर हत्या का केस और इन्हें गिरफ्तार नहीं किया तो उन्हें मजबूरन चक्का जाम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र के संचालकों के खिलाफ धारा 304ए की बजाय हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

kips

मृतक के पिता रामकृष्ण ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने जो धारा लगाई है उससे वह संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र को नशा मुक्ति केंद्र में जान बूझकर मारा गया है। ऐसे में केंद्र के संचालकों पर धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

उन्होंने मांग की कि दोषियों को फांसी सजा दी जाए। साथ ही नशा मुक्ति केंद्र को बंद किया जाए। मृतक के पिता रामकृष्ण ने आरोप लगाया कि केंद्र के संचालकों ने हमसे 18 हजार रुपए लिए थे। 45 दिन में अमित को ठीक करने की बात कही थी, लेकिन उसे पीट-पीट कर मार डाला।

बता दें कि गोंदपुर बनेहड़ा के अमित कुमार की 5 मई की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिस पर संचालक अगले दिन तड़के 3 बजे उसका शव गोंदपुर बनेहड़ा छोड़ आए थे। बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया था। फिर टांडा मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि केंद्र के संचालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube