Document

Una

अवैध खनन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर व्यक्ति पर बदमाशों ने की फायरिंग

अवैध खनन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर व्यक्ति पर बदमाशों ने की फायरिंग

प्रजासत्ता|
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की नगर परिषद संतोषगढ़ में मंगलवार देर रात को एक व्यापारी पर गोलीबारी की गई। दो से तीन बदमाशाें ने उन घर पहुंचकर दो गोलियां चलाईं। लेकिन एक गोली व्यवसायी के पास से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

kips

जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ निवासी संजीव वर्मा ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि वह नगर के वार्ड आठ में स्वां कालोनी में नया मकान बना रहा है। शिकायत कर्त्ता का आरोप है कि रात को वह स्टोर में सोया हुआ था, इस दौरान रात को अज्ञात लोगों ने उसके स्टोर पर फायर किए| आरोपियों ने रात को कमरे के बाहर से दो अलग अलग फायर किए, इस दौरान कमरे में सोए हुए व्यक्ति ने भी जान बचाने को अपने रिवॉल्वर से फायर किए।

वारदात में कमरे में सोया व्यक्ति बाल बाल बच गया। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रात को फायरिंग की वारदात से वार्ड के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति ने कुछ दिनों पहले खनन माफिया के खिलाफ आवाज उठाई थी।

चौकी इंचार्ज रामलाल ने बताया कि पीड़ित व्यापारी का नाम संजीव वर्मा है। वह वार्ड नंबर 8 की न्यू कॉलोनी में रहता है। वह कई दिन से अवैध खनन के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करके उन्हें वायरल कर रहा है। इसलिए फायरिंग के मामले के तार खनन माफिया से जुड़ रहे हैं।

संजीव वर्मा ने भी अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से जवाबी फायरिंग की, लेकिन आरोपी भाग गए। आसपास लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो पाए। SP ऊना अर्जित ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि तथ्यों की जांच जारी है, जल्दी मामला सुलझा लिया जाएगाा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube