Document

Una

ऊना : कार की चपेट में आने से पौने दो साल के मासूम की दर्दनाक मौत

मासूम की मौत

ऊना|
ऊना में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहाँ चिंतपूर्णी के बधमाणा में गाड़ी की चपेट में आने से पौने दो साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मृतक बच्चे की पहचान दीपक पुत्र नरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। मां की शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तो वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

kips

सूचना के अनुसार मधुबाला पत्नी नरिंदर सिंह दोपहर डेढ़ बजे घर के साथ सड़क पर स्कूल बच्चों को छोड़ने आई गाड़ी से अपनी बच्ची को लेने गई। महिला के पीछे उसका पौने दो साल का बेटा दीपक कब आ गया, जिसका मधु बाला को पता नहीं लगा,तभी वह गाड़ी के नीचे आ गया

महिला ने गाड़ी से कुछ चीज टकराने की आवाज सुनी तो वह हड़बड़ा कर पीछे मुड़ी तो उसने देखा कि उसका बेटा दीपक गाड़ी के नीचे लहूलुहान हुआ पड़ा है तभी बच्चे को आनन-फानन में चिंतपूर्णी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे ऊना हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में बच्चे ने दम तोड दिया।

मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर ने बताया कि चिंतपूर्णी पुलिस द्वारा चालक राजीव कुमार सपुत्र कश्मीर सिंह गांव बधमाणा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मातम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube