Document

Una

ऊना: घर से स्‍कूल पढ़ने गई नाबालिग लड़की लापता

शिमला से 2 नाबालिग लड़कियां हुईं लापता, परिजनों को अपहरण होने का अंदेशा

ऊना|
हरोली पुलिस थाना के तहत पड़ते एक गांव की नाबालिग को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया। नाबालिग के स्वजन ने टाहलीवाल पुलिस चौकी में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि डीएसपी अनिल पटियाल ने की है।

kips

उन्होंने कहा कि संतोषगढ़ में संभावित जगह की सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच की जाएगी। व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी समीप के एक नगर में पढऩे के लिए जाती है। सोमवार को बेटी घर से पढऩे के लिए गई, लेकिन उस केंद्र में नहीं पहुंची। इसके बाद बेटी की सहेलियों से भी पता किया, लेकिन उन्होंने भी किसी तरह की जानकारी होने से इन्कार किया।

हालांकि स्वजन ने रिश्तेदारों समेत अन्य जगह पर तलाश किया, लेकिन उसका पता नहीं चला। बाद में लड़की के पिता ने टाहलीवाल पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, पुलिस चौकी टाहलीवाल की टीम ने मामला दर्ज करके लड़की की तलाश शुरू कर दी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube