Document

Una

ऊना: पीर निगाह बाजार में तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान

ऊना: पीर निगाह बाजार में तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान

ऊना|
ऊना जिले के धार्मिक स्थल पीर निगाह के बाजार में शुक्रवार सुबह तीन दुकानों में आग
लगने से लाखों का नुकसान हो गया| जानकारी के अनुसार पीर निगाह बाजार में शुक्रवार सुबह तीन दुकानों में आग लगी। दुकानों में आग की लपटें उठती देख बाजार के लोगों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई । जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकानों में लगी आग पर काबू पाया।

kips

हालांकि दुकानों में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन आग की इस घटना में चार लाख 70 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है। प्राप्त जानकारी मुताबिक इस आगजनी में सुनील कुमार प्रसाद की दुकान जल गई, जिससे उसे एक लाख 90 हजार का नुकसान हुआ है। वहीं रामजी दास की प्रसाद की दुकान जलने से एक लाख 55 हजार का नुकसान हुआ है। इसके अलावा हंसराज मनियारी की दुकान जलने से एक लाख 25 हजार का नुकसान हुआ।

अग्निशमन विभाग ऊना के प्रभारी नितिन धीमान ने पीर निगाह बाजार में दुकानों में लगी आग से हुए चार लाख 70 हजार के नुकसान की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आग की घटना में फायर ब्रिगेड की टीम ने 15 लाख का सामान जलने से बचाया है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube