ऊना।
ऊना पुलिस ने हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव कांटे में एक पशुशाला में छिपाकर रखी नशे की खेप बरामद बरामद करने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पशुशाला से 41 किलो 780 ग्राम चूरा पोस्त व ड्रम में छुपा कर रखे 182 किलो 120 ग्राम चूरा पोस्त का बीज बरामद किया है।
ऊना पुलिस ने पशुशाला से बरामद किया चूरा पोस्त और बीज की बड़ी खेप
