Document

Una

ऊना: 1733.500Kg भुक्की मामले मे तीन वर्ष से छिप रहा मुख्य सप्लायर अनंतनाग से गिरफ्तार

ऊना: 1733.500Kg भुक्की मामले मे तीन वर्ष से छिप रहा मुख्य सप्लायर अनंतनाग से गिरफ्तार

ऊना|
थाना हरोली पुलिस की टीम द्वारा द्वारा 3 वर्ष से छिप रहे भुक्की के मुख्य सप्लायर मंजूर अहमद गनी को अनंतनाग से किया गिरफ्तार गया है। ज्ञात रहे कि दिनांक 30 मई 2020 की रात्री थाना हरोली व पुलिस चौकी टाहलीवाल की संयुक्त टीम ने गाँव अमराली मे सड़क पर खड़े एक ट्रक से भुक्की की 60 बोरियों मे कुल 1733 किलो 500 ग्राम भुक्की बरामद की थी जोकि यह बरामद भुक्की हिमाचल पुलिस के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

kips

इस मामले मे अभियोग संख्या 159/2020 अधीन धारा 15-61-1985 ND&PS एक्ट थाना हरोली मे पंजीकृत किया गया था। इस अभियोग की तफतीश के दौरान 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जो सभी 6 आरोपी अभी भी जिला कारागार बनगढ़ मे बंद है। अभियोग की तफतीश के दौरान यह तथ्य उजागर हुए थे कि भुक्की की इतनी बड़ी खेप जम्मू कश्मीर के अनंतनाग से आई थी व इस भुक्की को मंजूर अहमद गनी नामक व्यक्ति ने भेजा था। वर्ष 2020 से ही मंजूर अहमद गनी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयासरत थी जिसके चलते पुलिस टीमे कई बार अनंतनाग जाती रही परंतु हर बार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर ही रहा।

इस बार पुलिस अधीक्षक ऊना अर्जित सेन के मार्गदर्शन व उपमंडल पुलिस अधिकारी हरोली श्री अनिल कुमार और प्रभारी थाना हरोली सुनील कुमार के कुशल नेतृत्व मे कार्य करते हुए पुलिस थाना हरोली के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस अधीक्षक ऊना द्वारा खुद कमान संभालते हुए इंटेलिजेंस इक्कठी की व अदालत से वारंट हासिल करके हरोली पुलिस की एक टीम अनंतनाग भेजी।

इस पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक गुरध्यान शर्मा, मुख्य आरक्षी नरिंदर कुमार, आरक्षी नीरज कुमार व आरक्षी बलजीत सिंह मौजूद थे। आरोपी मंजूर अहमद गनी को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करके थाना हरोली लाया जा चुका है जिसे आज अदालत मे पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube