Document

Una

ऊना में टिप्पर के रौंदने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

ऊना में टिप्पर के रौंदने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

प्रजासत्ता|
ऊना जिले में हरोली क्षेत्र के पालकवाह में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार टिप्पर ने दो बाइक सवार युवकों को रौंद दिया| हादसे में दोनों युवक की मौके पर मौत हो गई| हादसा इतना भयानक था कि एक युवक के शरीर के हिस्से सड़क पर बिखर गए थे| दोनों मृतक प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं|

kips

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया| हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया| मौके पर ऊना जिले के एसपी अर्जित सेन भी पहुंच हैं| जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह प्रवासी दो युवक बाइक पर सवार होकर पालकवाह चौक के समीप से गुजर रहे थे. इसी दौरान पंजाब नंबर के टिप्पर की बाइक के साथ टक्कर हो गई|

डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है| हादसे केे बाद मृतकोंं के परिजनों और गुस्साए ग्रामीणों ने हरोली-टाहलीवाल रोड को जाम कर दिया| पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया| टिप्पर चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए उसेेेे हिरासत में ले लिया है. टिप्पर को भी जब्त कर लिया गया है|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube