Document

Una

ऊना में ट्रक से पकड़ा 1 क्विंटल चूरा पोस्त, ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि जिला पुलिस ने पिछले 2 महीने में नशा तस्करी के 26 मामलों में 44 आरोपियों को जेल में डाला है। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान लगातार जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में पुलिस ने कैंटर चालक के पास से करीब 108 किलो भुक्की पकड़ी है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

ऊना|
ऊना जिले में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में हरोली पुलिस ने बाथू में एक ट्रक से 1 क्विंटल 8 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक चालक सूरज प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हरोली थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

kips

बता दें कि पुलिस ने गुरुवार रात नाका लगाया था। गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रक संख्या HP72D-3928 को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान ट्रक से 4 बोरी में 1 क्विंटल 8 किलो 900 ग्राम चूरा पोस्त रिकवर किया। जिसे छिपाकर ले जाया जा रहा था। इसके बाद ट्रक चालक सूरज प्रकाश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी से पुलिस थाना ले जाकर पूछताछ की।

गौरतलब है कि इस कैंटर चालक पर पुलिस की कई दिन से निगाह थी। यहां तक कि नशीले पदार्थ की तस्करी के लिए ट्रक चालक ने विशेष रूप से कैंटर का निर्माण किया गया था, ताकि किसी को इस तस्करी पर शक न हो।

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर का कहना है कि जिला पुलिस ने पिछले 2 महीने में नशा तस्करी के 26 मामलों में 44 आरोपियों को जेल में डाला है। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का जीरो टॉलरेंस अभियान लगातार जारी रहने वाला है। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में पुलिस ने कैंटर चालक के पास से करीब 108 किलो भुक्की पकड़ी है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube