ऊना में युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, चली तलवारें, दो युवक बुरी तरह लहूलुहान

Photo of author

Tek Raj


ऊना में युवकों के दो गुटों में खूनी संघर्ष, चली तलवारें, दो युवक बुरी तरह लहूलुहान

ऊना|
जिला मुख्यालय के चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे पर युवकों के दो गुटों में भरी बरसात के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ| दिन दहाड़े दिखाई गई दबंगई से शहर में दहशत का माहौल है| घटना के दौरान पंजाब से आए कुछ युवकों और स्थानीय युवाओं ने एक दूसरे पर तलवारों से कई वार कर डाले, जिसमें उनके सिर-हाथ समेत शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घाव हुए हैं| घायल युवकों को उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया है|

x
Popup Ad Example