प्रजासत्ता|ऊना
ऊना जिले में हत्या के शक में लोग एक युवक का शव अर्थी समेत उठाकर अस्पताल लेकर पहुंच गए, बताया जा रहा है कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई थी, लेकिन परिजनों को शक है कि उसकी हत्या की गई है| जानकारी के अनुसार, ऊना जिला मुख्यालय की समीपवर्ती ग्राम पंचायत अप्पर देहलां का यह मामला है| बताया जा रहा है कि मृतक के ही किसी साथी का किसी से पैसो का लेन देन होने और हत्या होने आशंका जताई थी, जिसके बाद पुलिस के साथ कुछ अहम जानकारियां साझा की गई है|
ऊना में युवक की मौत पर हंगामा, अर्थी समेत अस्पताल में शव लेकर पहुंचे ग्रामीण
