Document

Una

ऊना में सरकारी स्कूल टीचर की दबंगई, पुलिस अधिकारी से की हाथापाई, पकड़ा गिरेबां

ऊना में सरकारी स्कूल टीचर की दबंगई, पुलिस अधिकारी से की हाथापाई, पकड़ा गिरेबां

ऊना |
ऊना के बंगाणा थाना में सरकारी स्कूल के एक टीचर की दबंगई का वीडियो सामने आया है। जिसमे एक टीचर ने थाना परिसर की गैलरी में ही एक पुलिस अधिकारी का गिरेबां पकड़ लिया और उसके साथ हाथापाई की। साथ ही ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

kips

जानकारी के अनुसार यह मामला गुरुवार का है। जब थाना परिसर में आरोपी टीचर पुलिस अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हाथापाई पर उतर आया। बता दें कि उक्त टीचर सीनियर सेकेंडरी स्कूल जटेहड़ी में कार्यरत है। जिस पर स्कूल की महिला कर्मचारी (चपरासी) को चाय के मामले को लेकर थप्पड़ मारने, अभद्र व्यवहार करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद पुलिस ने इस टीचर को पूछताछ के लिए बंगाणा थाना तलब किया था। वहीं, पीड़ित महिला कर्मचारी और संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि थाना पहुंचे थे। महिला द्वारा लगाए आरोपों की पुलिस उक्त टीचर से पूछताछ कर रही थी। जिस पर टीचर ने आरोपों से पल्ला झाड़ लिया और वहां अपनी गाड़ी में भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की। इतने में आरोपी टीचर आग बबूला हो गया। उसने थाना परिसर की गैलरी में ही एक पुलिस अधिकारी का गिरेबां पकड़ लिया और उसके साथ हाथापाई की। साथ ही ड्यूटी में बाधा पहुंचाने का प्रयास किया।

इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने बीच बचाव की कोशिश की तो उक्त टीचर उन पर भी झपट पड़ा। टीचर ने उनसे भी धुक्कामुक्की की। फिलवक्त पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 354, 323, 504 व 506 के तहत केस रजिस्टर्ड किया है। मामले की पुलिस जांच जारी है।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube