Document

Una

ऊना में सेना भर्ती में हंगामा, गुस्साए युवाओं ने चंडीगढ़-धर्मशाला NH किया जाम

-army-bharti-una-youth-traffic-jam

प्रजासत्ता |
जिला ऊना में चल रही सेना की भर्ती पर विवाद हो गया। ऊना के युवाओं ने सेना के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि अधिकारी जिला ऊना के युवाओं के साथ भेदभाव कर रहे हैं और ऊना का पूरा ग्रुप ही भर्ती से बाहर कर दिया।

kips

बता दें कि जिला मुख्यालय के इंदिरा गांधी खेल परिसर में चल रही सेना की खुली भर्ती के चौथे दिन शनिवार को जिला मुख्यालय पर उस वक्त हंगामा हो गया, जब कुछ युवाओं ने भर्ती रैली में धांधली का आरोप जड़ते हुए चंडीगढ़-धर्मशाला नेशनल हाईवे जाम कर डाला|अभ्यार्थी युवाओं ने रैली को निरस्त करने या फिर उन्हें दोबारा भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने का मौका देने की भी मांग उठाई|

हालांकि पुलिस ने जाम को थोड़ी ही देर में खुलवा दिया। लेकिन युवाओं की नारेबाजी लगातार जारी रही। पुलिस युवाओं को शांत करने की कोशिश करती रही, लेकिन युवा किसी भी कीमत पर शांत होने को तैयार नहीं है। एसपी ऊना ने युवाओं से अपील की है कि वो क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें।

युवाओं का आरोप था कि करीब 4:00 बजे से सेना भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए लाइनों में लगे हुए थे, करीब 12:00 बजे उनका ग्राउंड टेस्ट शुरू हुआ, जबकि अन्य जिलों के युवाओं के मुकाबले उन्हें दौड़ में बेहद कम समय दिया गया, जिसे पूरा करना किसी के भी बस की बात नहीं है| उनका आरोप था कि करीब 150-150 युवाओं के दो ग्रुपों को मैदान में चढ़ाया गया जिनमें से केवल मात्र एक युवा को ही सिलेक्ट किया गया है| युवाओं द्वारा लगाए गए चक्का जाम को हटाने के लिए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करते हुए उन्हें सड़कों से खदेड़ना पड़ा|

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Latest Stories

Watch us on YouTube