ऊना|
ऊना जिला क्रशर एसोसिएशन हड़ताल पर चली गई है| क्रशर उद्योग एसोसिएशन का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा इन औद्योगिक इकाइयों के साथ कोई सहयोग नहीं किया जा रहा| इतना ही नहीं, कुछ शरारती तत्व अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए क्रशर उद्योग समेत माइनिंग लीज लेने वालों को बदनाम करने में जुटे हैं| उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इन औद्योगिक इकाइयों का सहयोग ना किया क्रशर उद्योग एसोसिएशन को आंदोलन करेगी| एसोसिएशन का कहना है कि अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान तब तक अपने क्रशर बंद रखेगी जब तक उनकी मांगें पूरी तरह से मानी नहीं जाती है|
ऊना में हड़ताल पर गया क्रशर उद्योग
