ऊना।
ऊना जिला के हरोली में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। कुछ दिन पहले घालुवाल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था वहीं ताजा मामले में लोअर धर्मपुर में मंगलवार रात को दो चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए बिजली के 7 खंभों से एलटी 440 वोल्ट की लगभग 1400 मीटर एल्युमीनियम की तार को ही चोरी कर लिया गया।
एलटी 440 हाई वोल्टेज करंट लाइन से 1400 मीटर तार चोरी
